Volvo ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV XC40 रिचार्ज, सिंगल चार्ज में 418 KM तक रेंज

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 26, 2022 | 13:29 IST

Volvo ने भारतीय मार्केट में अपनी पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक XC40 Recharge लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरू कीमत 55.90 लाख रुपये है. सिंगल चार्ज में इस कार को 418 किमी तक चलाया जा सकता है.

2022 Volvo XC40 Recharge Electric SUV Launched In India
कंपनी ने पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV का इकलौता फुली लोडेड P8 AWD वेरिएंट देश में पेश किया है (Image Credit: Volvo India) 
मुख्य बातें
  • वॉल्वो XC40 रिचार्ज भारत में हुई लॉन्च
  • सिंगल चार्ज में देगी 418 किमी तक रेंज
  • 28 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी

Volvo XC40 Recharge: वॉल्वो ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 2022 XC40 रिचार्ज लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 55.90 लाख रुपये है. कंपनी ने पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV का इकलौता फुली लोडेड पी8 एडब्ल्यूडी वेरिएंट देश में पेश किया है जिसकी डिलीवरी ग्राहकों को अक्टूबर 2022 से मिलने लगेगी. इसके फ्यूल से चलने वाले वर्जन से अलग दिखाने के लिए वॉल़्वो ने इलेक्ट्रिक XC40 को बॉडी कलर वाली सपाट ग्रिल और इसपर वॉल्वो बैज दिया है. इसके अलावा बाहरी हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स, 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, अगले और पिछले बंपर्स पर ब्लैक क्लैडिंग और एलईडी टेललाइट्स नई XC40 रिचार्ज को मिले हैं. 

जोरदार फीचर्स से लैस है ई-SUV 

वॉल्वो इंडिया ने नई XC40 रिचार्ज 2022 को कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें पूरी तरह डिजिटल 12-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 13 स्पीकर्स वाला हार्मन कार्डन से लिया गया म्यूजिक सिस्टम और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कुल मिलाकर नई इलेक्ट्रिक SUV का इंटीरियर दिखने में काफी खूबसूरत है और इसकी क्वालिटी भी प्रीमियम है. 

ये भी पढ़ें : Mahindra 15 अगस्त को पेश करने वाली है 5 नई इलेक्ट्रिक कारें, सितंबर में लॉन्च होगी XUV400!

28 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज होगी 

वॉल्वो XC40 रिचार्ज के साथ 78 किलोवाट-आवर बैटरी पैक दिया गया है जो 402 बीएचपी ताकत और 660 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसकी मोटर चारों पहियों को ताकत देती है और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसे 418 किमी तक चलाया जा सकता है. नई XC40 रिचार्ज 4.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा तक सीमित रखी गई है. ये बैटरी पैक 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 28 मिनट में 0-80 फीसदी चार्ज हो जाता है. 

अगली खबर