दिखता है बहुत महंगा, लेकिन 47,000 से भी सस्ता है स्कूटर, हू-ब-हू Yamaha Aerox 155 जैसा लुक

ऑटो
अंशुमन साकल्ले
अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jun 29, 2022 | 22:22 IST

चीन की वाहन निर्माता गीली का ये स्कूटर दिखने में हू-ब-हू यामाहा एरॉक्स 155 जैसा है, लेकिन कीमत के मामले में ये बहुत किफायती है. एनमैक्स की कीमत महज 590 US डॉलर्स है जो भारतीय मुद्रा में करीब 46,600 रुपये होती है.

Geely NMAX 155 Scooter
ये स्कूटर भारत में बिकने वाली TVS XL 100 जितनी कीमत पर बेचा जा रहा है 
मुख्य बातें
  • बेहद सस्ता है चीन का एनमैक्स 155
  • हू-ब-हू यामाहा एरॉक्स जैसा दिखता है
  • दोनों के दाम में जमीन-आसमान का फर्क

Yamaha Aerox Lookalike NMAX 155: सस्ते स्कूटर्स की बात आते ही भारतीय ग्राहकों में इसे लेकर दिलचस्पी पैदा हो जाती है. यहां के मार्केट में पैसा वसूल और किफायती के साथ जोरदार माइलेज वाले स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता है. यामाहा भी भारत में स्कूटर्स बेचती है, लेकिन इनके दाम कुछ ज्यादा हैं. आज हम जिस स्कूटर के बारे में आपको बता रहे हैं वो यामाहा एरॉक्स 155 जैसा दिखने वाला एक चाइनीज स्कूटर है जो ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि बहुत सस्ता और दमदार भी है. इसका नाम एनमैक्स है और ये एक मैक्सी स्कूटर है.

हू-ब-हू यामाहा स्कूटर जैसा

चीन की कंपनी ने इस स्कूटर को बिल्कुल यामाहा एरॉक्स जैसा दिखने वाला बनाया है जिसके साथ 149.6 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. यामाहा एरॉक्स का इंजन 155 सीसी का है और ये लिक्विड-कूल्ड सिंगल पॉट इंजन है. एनमैक्स 155 में लगा ये इंजन 10.6 पीएस पावर और 11 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं एरॉक्स का इंजन कुछ ज्यादा दमदार है. दोनों स्कूटर्स के सस्पेंशन, 14-इंच रिम और बहुत से पुर्जे एक जैसे हैं.

ये भी पढ़ें : Splendor Electric Bike! 35,000 में मिलेगा पेट्रोल की टेंशन से निजात, रेंज भी 151 KM

बहुत सस्ता है एनमैक्स 155

ये दोनों स्कूटर्स दिखते भले ही एक जैसे हों, लेकिन कीमत में बहुत बड़ा अंतर इन्हें एक-दूसरे से बिल्कुल अलग कर देता है. चीन की वाहन निर्माता गीली ने एनमैक्स की एक्सशोरूम कीमत महज 590 यूएस डॉलर्स रखी है जो भारतीय मुद्रा में करीब 46,600 रुपये होती है, वहीं यामाहा एरॉक्स 155 की भारतीय मार्केट में एक्सशोरूम कीमत 1,38,800 रुपये है. ये स्कूटर भारत में बिकने वाली टीवीएस एक्सएल 100 जितनी कीमत पर बेचा जा रहा है.

अगली खबर