Nirahua New Bhojpuri song: द‍िनेश लाल न‍िरहुआ का नया गाना 'सॉरी' हुआ रिलीज, वायरल हुआ वीडियो

Nirahua New Bhojpuri song: भोजपुरी स‍िनेमा के सुपरस्‍टार द‍िनेश लाल न‍िरहुआ का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को अबतक 25 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Dinesh Lal Nirahua new bhojpuri song: इंटरनेट पर भोजपुरी स‍िनेमा के सुपरस्‍टार द‍िनेश लाल न‍िरहुआ का नया गाना 'सॉरी' छाया हुआ है। हाल ही में इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। गाने को दिनेश लाल न‍िरहुआ ने गाया है जबकि इसके बोल आर. आर पंकज ने लिखे हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट निरहुआ को पसंद करने वाले लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं। अबतक इस गाने को 25 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं। इस गाने में निरहुआ को उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें धोखा देकर चली जाती है जिसकी शिकायत वो दोस्तों से करते नजर आते हैं।

अगली खबर