Navratri Special Bhojpuri Song: चैत्र माह नवरात्रि के पावन अवसर से पहले अक्षरा सिंह का नया गीत रिलीज हुआ है, जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है, जिसका नाम है 'माई आवतारी हो'। उनके गीत 'माई आवतारी हो' को लोग खूब देख रहे हैं। इस गाने में अक्षरा सिंह मां दुर्गा के आने की खुशी में पूजा की तैयारियां करती और झूमती नजर आ रही हैं। बता दें इस भक्तिगीत को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है और इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं जबकि इस गीत के म्यूजिक घुंघरु ने दिया है और उन्होंने ही इस गाने को डायरेक्ट भी किया है।