Latest Bhojpuri Song: रिलीज हुआ अमरजीत यादव का नया भोजपुरी गाना 'Judai Jaan', देखें वीडियो

Amarjit Yadav New Bhojpuri Song Judai Jaan: भोजपुरी सिंगर अमरजीत यादव का नया गाना 'जुदाई जान' शनिवार को यूट्यूब पर रिलीज हो गया और वायरल हो गया।

Fill 1
00:08

Amarjit Yadav New Bhojpuri Song Judai Jaan: भोजपुरी सिंगर अमरजीत यादव का नया गाना 'जुदाई जान' शनिवार को यूट्यूब पर रिलीज हो गया और वायरल हो गया। पांच मिनट 27 सेकंड का ये गाना यूट्यूब पर भोजपुरी गाना सर्च करने पर टॉप पर आ रहा है। गाने में कलाकार पार्क में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने में दोनों कलाकार काफी दिलकश लग रहे हैं। गाने के बोल और म्‍यूजिक दोनों ही बेहद शानदार हैं। यह गाना भोजपुरी के दिग्‍गज कलाकार खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ के गानों को भी जबरदस्‍त तरीके से टक्‍कर दे रहा है।

अगली खबर