New Bhojpuri Song: पति के साथ ठुमके लगाती बीबी और नाचती मुसकुराती बीबी... प्यार की इस कहानी को अपने गीतों में संजोकर लाए हैं भोजपुरी सिंगर नील कमल और प्रियंका सिंह। गाने का नाम है- 'सईयां के नाम लिखाली जवानी'। कुम्भ फिल्म के इस गाने में मधुर संगीत के साथ नील कमल और प्रियंका सिंह के मीठे बोल ने ऐसा कमाल किया है कि सुनने वाले सुनते रह जाते हैं। गाने के वीडियो में अपने पति से बेपनाह मोहब्बत करने वाली एक पत्नी की कहानी है जो अपनी जिंदगी पति के नाम कर देना चाहती है। बता दें कि गाने के वीडियो में आनन्द ओझा, अंजना सिंह ने लाजबाव एक्टिंग की है। गाने के बोल वीरेन्द्र पांडेय के हैं और म्यूजिक धनंजय मिश्रा का है।