watch Khesari Lal yadav Bhojpuri song Body Download Ho Jaai: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। प्रेमी जोड़े रोज डे (Rose day) मना रहे हैं। इस बीच खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने के बोल हैं बॉडी डाउनलोड हो जाई। यह गाना खेसारी लाल की फिल्म दुल्हन गंगा पार की से लिया गया है। गाने में खेसारी अदाकारा को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं। तभी वहां छोटे बच्चे आ जाते हैं और खेसारी घबरा जाते हैं। गाना काफी अच्छी तरह शूट किया गया है और गाने में खेसारी संग अदाकारा का रोमांस भी दिखाया गया है। यूट्यूब पर इस गाने को कई हजार बार देखा जा चुका है।