Bhojpuri Holi Song Bhatar Tera Holi Me Ruth Jayega: होली के त्यौहार से पूर्व यूट्यूब पर भोजपुरी के होली गानों ने धूम मचा रखी है। इस बीच विजय राज यादव और अलका झा का नया गाना 'भतार तेरा होली में रूठ जाएगा' रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही यह गाना फैंस को पसंद आ गया है और इसे चंद घंटों में हजारों व्यूज मिल गए हैं। यह ऐसा गाना है जिसे सुनकर होली की पार्टी में पैर खुद डांस के लिए उठेंगे। गाने का म्यूजिक काफी शानदार है जिसे छोटू रावत ने दिया है जबकि इसके बोल लिखे हैं विवेक गाजीपुरी ने। विजय और अलका की आवाज के जादू ने फैंस को दीवाना बना दिया है। फिलहाल यह गाना यूट्यूब पर टॉप सर्च में बना हुआ है।