New Bhojpuri Song: मोहब्बत सीढ़ियां चढ़ना जानती है, उतरना नहीं। भोजपुरी गायक गुंजन सिंह का नया गाना- 'नखड़ा छोड़ा देंगे रात में' प्यार की इसी तासीर के साथ लोगों के दिलो दिमाग पर छा गया है। ये गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रिलीज होते ही ये वायरल हो गया है।
यूट्यूब पर इस गाने को तकरीबन डेढ़ लाख व्यूज मिल चुके हैं और ये लगातार बढ़ता जा रहा है। गाने के वीडियो में एक ऐसे प्रेमी की तड़प को दिखाया गया है जो अपनी प्रेमिका को पाने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार है।
ये प्रेमी पूरी दुनिया में एलान कर देना चाहता है कि अगर किसी ने उसकी प्रेमिका से शादी का सपना भी देखा तो कयामत आ जाएगी। वो प्रेमिका के लिए खून का सैलाब भी बहा सकता है। बता दें कि सॉन्ग 'नखड़ा छोड़ देंगे रात में' के बोल अमन अलबेला ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर हैं रौशन सिंह।