New Bhojpuri song: 'हाय रे पतरकी' सोशल मीडिया पर ये भोजपुरी गाना इन दिनों धमाल मचा रहा है। गायक हैं सतेन्द्र जी जिन्होंने अपनी सुरीली तान और दिलकश संगीत से ऐसा समां बांधा है की सुनने वाले सतेन्द्र जी के फैन बन जाते हैं।
भोजपुरी गाने के वीडियो में सतेन्द्र जी ने अपनी आवाज देने के साथ-साथ खुद एक्टिंग भी की है। देसी टच लिए गाने के बोल हाय रे पतरकी लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। खूबसूरत लड़की के साथ सतेन्द्र जी की शरारत जबरदस्त है।
गाने में टशन दिखाते सतेन्द्र जी का अंदाज बेजोड़ है। भोजपुरी गानों को पसंद करने बाले दर्शक इस गाने को सुनते ही झूम उठते हैं। बता दें हाय रे पतरकी का लिरिक्स सतेन्द्र जी ने ही लिखा है और संगीत भी उन्हीं का है।