Bhojpuri Navratri Geet Jhume bhakti me manava : चैत्र नवरात्रि से पहले धर्मेन्द्र विजय चौबे का भोजपुरी वीडियो एलबम 'झूमे भक्ति में मनवा' रिलीज हो गया है। इसका टाइटल गाना काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में मां दुर्गा की महिमा का ऐसा वर्णन है जिसे सुनकर भक्त भावविभोर हो जायेंगे। वीडियो में भक्तों की मंडली के साथ गायक धर्मेन्द्र विजय भी झूमते दिखते हैं। माता रानी के आगमन पर इस गाने को सुनते ही लोग भक्ति में लीन हो जायेंगे। इस गाने को यूट्यूब पर वीडियो हाउस प्रोडक्शन द्वारा रिलीज किया गया है। इस गाने को खबर लिखे जाने तक 2,080 व्यूज मिल चुके हैं तो वहीं इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।