Gunjan Singh Holi Bhojpuri song: खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंंह के गानों के बीच गुंजन सिंह का होली स्पेशल गाना यूट्यूब पर वायरल हो गया है। गुंजन सिंह का नया गाना 'रंगबाज़ों के होली' को रिलीज के कुछ घंटे के भीतर ही डेढ़ लाख व्यूज मिल गए हैं। इस गाने में कई हुरियारे मिलकर गुंजन के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं, वहीं गुंजन भी पूरी मस्ती में डूबी हुई नजर आ रही हैं। यह गाना यूट्यूब पर टॉप सर्च में मौजूद है। इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक दिया है रौशन सिंह ने। यह गाना होली की पार्टी में रंग जमा देगा ।