Mata ke Bhojpuri Bhakti Geet: खेसारी लाल यादव के भजन मईया के रुपवा कमाल को सुनकर हो जाइए माता की भक्ति में लीन

भोजपुरी
Updated Oct 22, 2020 | 16:27 IST

Navratri ke Bhojpure gana : खेसारी लाल यादव का भोजपुरी भजन ‘मईया के रुपवा कमाल’ को सुनकर आप भी माता की भक्ति में झूम उठेंगे। इसमें मां के रूप क वर्णन क‍िया गया है।

नवरात्रि के नौ दिनों में मां भगवती के नौ अलग-अलग रूपों की सेवा श्रद्धा-भाव से की जाती है। इस अवसर पर भक्त भजन,कीर्तन कर माता की भक्ति में डूबे रहते हैं। ऐसे में आप खेसारी लाल यादव का भोजपुरी भजन ‘मईया के रुपवा कमाल’ को सुनकर माता की भक्ति में झूम उठेंगे । नवरात्रि के शुभ अवसर पर खेसारी लाल के इस भजन को खासा पसंद किया जा रहा है। खेसारी लाल यादव के भजन में मां दुर्गा के भव्य रूप को दर्शाया गया है जो भक्तों को शक्ति प्रदान कर रहा है। इस भजन में खेसारी लाल माता की भक्ति में लीन हो जाते हैं और लाल रंग की चुनरी ओढ़कर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में आपको माता के सुंदर दृश्य के साथ खेसारी लाल यादव का भक्तिमय अंदाज देखने को मिलेगा। गाने को सुनकर आप भी माता की भक्ति में लीन हो जाएंगे और मंत्रमुग्ध होकर झूम उठेंगे। गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव कवि जी ने लिखे हैं और म्यूजिक अविनाश झा घुंघरु जी ने दिया हैं।
 

अगली खबर