Manoj Tiwari bhojpuri song Mangaruaa Beemar Ba: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच भोजपुरी सिंगर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी का एक गाना यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है। इस गाने के बोल हैं 'मंगरुआ बीमार बा...बुरा समाचार बा...'! इस गाने में मनोज तिवारी बंबई से अपने घर फोन करते हैं और बीमार होने की सूचना देते हैं। यह गाना उनकी फिल्म देहाती बाबू का है जिसे अब तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने की क्लिक सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर की जा रही हैं। यह गाना मनोज तिवारी और लाल सिन्हा ने गाया है जबकि इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं।