Water Crisis in Bhopal: भोपाल के 125 इलाकों में अगले 36 घंटे नर्मदा से नहीं होगा पानी सप्‍लाई, यह है कारण

Water Crisis in Bhopal: भोपाल के अगले 36 घंटे तक नर्मदा वाटर आपूर्ति प्रोजेक्ट पंप से पानी सप्‍लाई पूरी तरह से बंद रहेगी, जिसकी वजह से शहर के करीब 125 इलाकों में पानी नहीं आएगा। निगम अधिकारियों के अनुसार तूफान की वजह से जहानपुर के पास बिजली की 132 केवी की हाईटेंशन लाइन के पांच टावर गिर गए हैं, जिसको सही करने के लिए बिजली कंपनी ने 36 घंटे का शटडाउन लिया है।

Water Crisis in Bhopal
भोपाल के 125 इलाकों में अगले 36 घंटे नहीं होगा जलापूर्ति   |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • भोपाल के 125 इलाकों में अगले 36 घंटे नहीं होगा जलापूर्ति
  • 132 केवी की हाईटेंशन लाइन के टावर गिरने की वजह से शटडाउन
  • नर्मदा वाटर आपूर्ति प्रोजेक्ट पंप से जुड़े हैं ये सभी इलाके

Water Crisis in Bhopal: भोपाल के लोगों के लिए बुरी खबर है। यहां के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक पानी की सप्‍लाई नहीं होगी। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि आंधी-तूफान की वजह से जहानपुर के पास बिजली की 132 केवी की हाईटेंशन लाइन के पांच टावर गिर गए थे। इस वजह से हिरानी स्थित नर्मदा वाटर आपूर्ति प्रोजेक्ट पंप हाउस की बिजली ठप हो गई। इसके लिए बिजली कंपनी ने 36 घंटे का शटडाउन लिया है। यह शटडाउन शुक्रवार शाम से शुरू हो गया और शनिवार तक जारी रहेगा।

हालांकि अगर इस दौरान मरम्‍मत कार्य पूरा नहीं हुआ तो शटडाउन के समय में बढ़ोत्‍तरी हो सकती है। ऐसे में शहर में जलसंकट बढ़ने से लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि इसकी वजह से करीब 125 इलाकों में पानी सप्‍लाई पूरी तरह से ठप रहेगी। इस समस्‍या से निपटने के लिए नगर निगम की तरफ से सभी इलाकों में पानी टैंकर की व्‍यवस्‍था की जा रही है।

इन इलाकों में सप्लाई रहेगी ठप

जोन- 3 से 10

जोन-3 के नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा क्षेत्र में पानी सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं जोन- 6 के मानव संग्रहालय, जोन- 8 के जहांगीराबाद, बैंक कॉलोनी, बरखेड़ी, वसुंधरा कॉलोनी का क्षेत्र शटडाउन में शामिल है। जोन-9 के अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, महाराणा प्रताप नगर, शिवाजी नगर, सीआई कॉलोनी, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, बौगदा पुल, मोमीनपुरा क्षेत्र शामिल है। इसी तरह जोन- 10 के अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, बाल विहार, सेमरा, चांदबड़ क्षेत्र और उच्च स्तरीय टैंक में पानी सप्लाई नहीं होगी।

जोन- 11 से 15  

जोन-11 के नवीन नगर, जनता क्वाटर्स, शहनशा गार्डन, डी. ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पेयजल सप्लाई नहीं होगी। जोन- 12 के कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, गौतम नगर, रचना नगर, सेक्टर-ए व बी, पद्मनाभ नगर, ओल्ड सुभाष नगर, अभिरुचि परिसर, गोविंद गार्डन, विकास नगर, अन्ना नगर क्षेत्र में सप्लाई प्रभावित होगी। वहीं जोन-13 के रोहित नगर, इंडस टाउन, बावड़िया कला, मिसरोद, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंचुरी अपार्टमेंट, आरआरएल, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, महेशमती, अरविंद विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लाहरपुर क्षेत्र में पानी नहीं आएगा। इसी तरह जोन-14 के बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, पिपलिया पेंदे खां, शक्ति विहार, समन्वय नगर, खजूरीकला, न्यू शिव नगर, अवधपुरी, अलकापुरी, साकेत नगर 4-ए, बी व सी क्षेत्र शटडाउन में शामिल हैं।

जोन- 15 से 19  

जोन-15 के ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गादियापुरा, आनंद नगर, कोकता, जेपी कॉलोनी, बाल विहार, सूर्या कॉलोनी, अशोक विहार, मानव विहार, रत्नागिरी, कालीबाड़ी, सभी क्वाटर्स, सोनागिरी सेक्टर ए, बी व सी, इंद्रपुरी ए, बी व सी सेक्टर, प्रकाश नगर, सतनामी नगर, राजीव नगर ए-सेक्टर, भारत नगर, अर्जुन नगर, जेके रोड, नरेला संकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी में पानी सप्लाई बंद रहेगी। जोन-16 के मीनाल रेसीडेंसी, अयोध्या नगर, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, झील नगर, सेमरा, कैलाश नगर और जोन-19 के कटारा हाउसिंग बोर्ड में पानी सप्‍लाई बंद रहेगी।  

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर