Bhopal Water Supply: भोपाल में रहेगा भारी जल संकट, अगले तीन दिन इन इलाकों में ठप रहेगी वाटर सप्लाई

Bhopal Water Supply: भीषण गर्मी की मार झेल रहे भोपाल वासियों के लिए बुरी खबर है। भोपाल के कई इलाकों में अगले तीन दिन पानी की सप्लाई ठप रहेगी। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि इन इलाकों में टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाएगा।

Bhopal Water crisis
अगले तीन दिन भोपाल में रहेगा भारी जल संकट 
मुख्य बातें
  • भोपाल में तीन रहेगा भारी जल संकट
  • कई इलाकों में नहीं होगी पानी सप्लाई
  • टैंकरों से होगी इन इलाकों में पानी की सप्लाई

Bhopal Water Supply: भीषण गर्मी से परेशान भोपाल शहर वासियों के लिए आने वाले तीन दिन किसी मुसीबत से कम नहीं है। तेज गर्मी की वजह से लू का सामना करना पड़ रहा है और हर दिन शहर में अघोषित बिजली कटौती जारी है। अब गुरुवार से आधे शहर को अगले तीन दिन कोलार का पानी नहीं मिलेगा। हालांकि नगर निगम का दावा है कि सिर्फ कोलार लाईन से सप्लाई नहीं होगी, लेकिन हर बार निगम के यह दावे फेल हो जाते हैं और कोलार के साथ नर्मदा की सप्लाई भी प्रभावित कर दी जाती है। गौरतलब है कि, गुरुवार से कोलार परियोजना की पीएससी ग्रेविटी मेन, फीडरमेन को एमएस और डीआई पाइप लाइन बदलने के बाद एमएस और डीआई पाइप की कमीशिनिंग का काम शुरू हो रहा है।

इस काम में लगभग 60 घंटे लगने का अनुमान है। एसे में शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम ने नर्मदा और बड़ा तालाब से जलापूर्ति का इंतजाम किया है। इसके अलावा टैंकरों की भी व्यवस्था रहेगी। हालांकि पहले भी इस तरह के शड-डाउन के दौरान निगम ने टैंकरों से सप्लाई का दावा किया, लेकिन अंत मौकों पर लोगों को पानी नहीं दिया गया। इधर एक दिन पहले ही नर्मदा, कोलार और बड़ा तालाब की सप्लाई के दौरान कम दवाब से शहर में पानी सप्लाई की शिकायतें आई हैं।

ज्यादा समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं फोन

नगर पालिका ने शहर के तमाम क्षेत्रों के लिए अधिकारी नियुक्त किए हैं जो पानी की सप्लाई का जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। जोन 01 के सहायक यंत्री का मोबाईल नंबर 9424499701 है। ऐसे ही जोन 19 तक 01 से 19 तक आखिरी नंबर बदलकर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कोई अधिकारी फोन न उठाए तो पूरे शहर की वॉटर सप्लाई का जिम्मा निभाने वाले प्रभारी अधीक्षण यंत्री जलकार्य अशोक पवार के मोबाईल नंबर 9424499576 और 9425006431 या निगम के कॉल सेंटर 0755-2701222 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन क्षेत्रों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

शहर के कई इलाकों में पानी की कटौती जारी है और आने वाले 3 दिन में भी इस तरह ही होते रहेंगे। शुक्रवार की सुबह से रविवार की रात तक नए शहर के अरेरा कॉलोनी (ई-1 से ई-5) रेल्वे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वाटर्स, जनता क्वाटर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उधान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, निशातपुरा, पिंजोमल टेंक, पुराना बस स्टैण्ड, बाल विहार, कॉजीकैम्प, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेन्ट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वाटर्स, अम्बेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वी बटालियन, गीतांजली कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा एबीसी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, बिशन खेड़ी, सेवनिया गोंड, नीलबड़, शाहपुरा छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड और लखेरापुरा आदि इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगा।

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर