नई दिल्ली : प्याज और लहसुन की आसमान छूती कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले कई महीनों से इनकी बढ़ती कीमतों के कारण कई अजीबोगरीब तरह की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनती रही हैं। कभी कहीं से प्याज चोरी की खबर सामने आती है तो कभी किसी की प्याज पर अजीबोगरीब बयान सामने आते हैं। एक ऐसी ही अपराध की खबर मध्य प्रदेश के मंदसौर से सामने आ रही है।
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक व्यक्ति को होलसेल मार्केट से लहसुन चोरी के संदेह में पकड़ कर उसके कपड़े उतार कर उसे खूब पीटा गया। घटना सोमवार की है। मंदसौर पुलिस एसएचओ ने इस घटनाके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक बेहद गंभीर मामला है। हमने इस पर जांच शुरू कर दी है। इसा वीडियो भी वायरल किया गया है।
वीडियो की जांच की जा रही है इस में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जब किसान होलसेल मार्केट (थोक मार्केट) में लहसुन बेचने के लिए आए तो उन्हें पता चला कि बड़ी मात्रा में उनका लहसुन चोरी कर लिया गया है।
इस घटना की जांच के लिए एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की गई। लोगों को शक था कि उसी ने लहसुन चोरी की है। उसे पुलिस थाने ले जाने के बजाय लोगों ने बीच राह पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने कानून अपने हाथ में लेकर डंडे से उसकी खूब पिटाई की साथ ही उसके कपड़े उतार कर भी उसे पीटा।
उन्होंने उसके कपड़े उतार कर लहसुन की एक बोरी उसके कंधे पर रखकर उसे पूरे मार्केट में घुमाया। एक किसान ने बताया कि उसने जो लहसुन चोरी किए थे वे वापस मिल गए हैं। मार्केट में सुरक्षा कड़ी किए जाने की जरूरत है।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।