थाईलैंड में मध्य प्रदेश की एक युवती की मौत, कांग्रेस MLA ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री लगाई ये गुहार

भोपाल समाचार
Updated Oct 10, 2019 | 16:11 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

मध्य प्रदेश के छतरपुर के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से थाईलैंड में मौत हुई युवती की लाश लाने में मदद की गुहार लगाई।

MP girl Pragya Paliwal dies in Thailand, MLA seeks PM Modi, Jaishankar's intervention
MP girl Pragya Paliwal dies in Thailand, MLA seeks PM Modi, Jaishankar's intervention  |  तस्वीर साभार: Twitter

छतरपुर (मध्य प्रदेश): थाईलैंड के फुकेट में एक सड़क हादसे में एक युवती की मौत  (MP Girl Death in Thailand) हो गई। उसकी डेड बॉडी वापस लाने के लिए मध्य प्रदेश के छतरपुर के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से  मदद की गुहार लगाई है।

इस लड़की की पहचान प्रज्ञा पालीवाल के रूप में की गई। यह लड़की छतरपुर की मूल निवासी थी और बैंगलोर में एक कंपनी में काम करती थी। उसे ट्रेनिंग के लिए उसकी कंपनी ने थाईलैंड भेजा था।

चतुर्वेदी ने कहा कि इस लड़की दुर्भाग्यवश एक कार हादसे में मौत हो गई। परिवार के सदस्यों के पास पासपोर्ट नहीं है और वहां से उसका शव नहीं दिया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से अनुरोध करता हूं कि उसकी डेड बॉडी भारत लाने में मदद करें।'

विधायक के अनुसार, मृतक के एक दोस्त ने परिवार को उसकी मौत की सूचना दी। चतुर्वेदी ने एक ट्वीट में कहा कि उसके दोस्त के मुताबिक शव को फुकेट सिटी के पातोंग अस्पताल में रखा गया है।'

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर