इंदौर में लगेगी लता जी की प्रतिमा, स्टेडियम, विवि-संग्रहालय भी बनेगा, CM चौहान की बड़ी घोषणा

Shivraj Singh Chauhan : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लता जी का जन्म इंदौर में हुआ था। इसे देखते हुए यहां उनके नाम पर एक संगीत अकादमी, संगीत विश्वविद्यालय, एक संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा।

Shivraj Singh Chauhan says music academy university & statue will be established in Indore in memory of lata Mangeshkar
इंदौर में लता मंगेशकर के नाम पर संगीत अकादमी बनाई जाएगी।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ लता मंगेशकर का निधन
  • निधन का समाचार पाकर पूरा देश गमगीन हुआ, अंत्येष्टि में पीएम मोदी हुए शरीक
  • कई राज्यों ने अपने यहां राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, संसद में दी गई श्रद्धांजलि

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार इंदौर में भारत रत्न लता मंगेशकर की याद एवं सम्मान में कई पहल शुरू करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लता जी का जन्म इंदौर में हुआ था। इसे देखते हुए यहां उनके नाम पर एक संगीत अकादमी, संगीत विश्वविद्यालय, एक संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा इंदौर में उनकी भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। सिंह ने कहा कि लता जी की जयंती पर हर साल लता मंगेशकर अवॉर्ड भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में भारत रत्न एवं स्वर साम्राज्ञी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनकी याद में पौधारोपण किया। 

लता जी की याद में मुख्यमंत्री ने कई ट्वीट किए हैं। अपने एक ट्वीट में सीएम चौहान ने कहा, 'लता दीदी का जाना, करोड़ों भारतीयों की अनुभूति है कि उनकी व्यक्तिगत क्षति हुई है। उनके गीत हम सभी के जीवन में नव उत्साह और ऊर्जा का संचार करते थे। मेरे स्वयं के जीवन में ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।'

लता मंगेशकर पुरस्कार देगी सरकार
उन्होंने कहा कि 'इंदौर में लता जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। लता जी मात्र संगीत जगत की रोशनी नहीं थीं, बल्कि देशभक्ति का भी ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिनसे पूरा देश प्रेरणा प्राप्त करता था। उनके जन्मदिन पर लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।'

वट का पौधा रोपित किया
चौहान ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'आज स्मार्ट सिटी पार्क में भारत रत्न स्वर कोकिला स्वर्गीय लता दीदी की स्मृति में संगीत एवं गायन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भोपाल के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ वट का पौधा रोपित किया।' 

Viral: मुस्लिम जवान ने सबसे अलग अंदाज में दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, वीडियो लोगों की दिल जीत रहा

शिवाजी पार्क में हुआ अंतिम संस्कार
रविवार सुबह स्वर साम्राज्ञी का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 92 साल थी। पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रही थीं। रविवार शाम को शिवाजी पार्टी में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। लता जी की अत्येष्टि में पीएम मोदी भी शामिल हुए। 

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर