Indian Railways News: रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए कोई न कोई पहल करता रहता है। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई तरह की समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे की ओर से किया जाता रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा का आयोजन हो रहा है। जिसकी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को दूर तक का सफर करना होगा। परीक्षा देने वालों की भीड़ भी होगी। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे ने भोपाल से दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है।
जानकारी के लिए बता दें 01662/ 01661 भोपाल-दुर्ग-भोपाल स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जून दिन बुधवार से शुरू होगा। यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर, रायपुर आदि स्टेशनों से होकर चलेगी। भारतीय रेलवे विभिन्न परीक्षाओं के लिए जगह-जगह से स्थानों का चयन कर ट्रेनों का संचालन कर रही है। इस तरह की ट्रेनों के संचालन से अभ्यर्थियों को पूरा लाभ मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से दिनांक 15 जून 2022 (बुधवार) को गाड़ी संख्या 01662 भोपाल-दुर्ग परीक्षा स्पेशल भोपाल से 04:15 बजे रवाना होकर 04:28 बजे रानी कमलापति , 05:30 बजे होशंगाबाद , 06:00 बजे इटारसी , 07:03 बजे पिपरिया , 08:03 बजे नरसिंहपुरी, 09:15 बजे जबलपुर , 10:25 बजे कटनी साउथ, 12:39 बजे उमरिया , 13:48 बजे शहडोल, 14.42 बजे अनूपपुर , 15.27 बजे पेंड्रा रोड, 18.10 बजे उसलापुर, 19.58 बजे रायपुर, 19.58 बजे भिलाई पावर हाउस, दिनांक 15 जून 2022 (बुधवार) को 21.15 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 01661 दुर्ग-भोपाल परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से दिनांक 17 जून 2022 (शुक्रवार) को 22:00 बजे रवाना होकर 22:09 बजे भिलाई पावर हाउस, 22:36 बजे रायपुर , 00:40 बजे उसलापुर , 02:06 बजे पेंड्रा रोड, 02:44 बजे अनूपपुर, 03:19 बजे शहडोल , 04:15 बजे उमरिया , 07:50 बजे कटनी साउथ, 09:30 बजे जबलपुर, 10:48 बजे नरसिंहपुरी, 11:53 बजे पिपरिया, 13.10 बजे इटारसी, 13:40 बजे होशंगाबाद, 15:30 बजे रानी कमलापति, दिनांक 18 जून, 2022 शनिवार को 15:50 बजे भोपाल पहुंचेगी।
Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।