Aadhaar Card Update: चुटकियों में बदलें आधार कार्ड में लगी फोटो, ये है आसान प्रोसेस

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Dec 13, 2021 | 10:07 IST

How to change/update Photo in Aadhaar Card: आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, लिंग, जन्म तिथि, फोटो और पता शामिल होता है। आप आधार कार्ड पर मौजूद अपनी फोटो को बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

How to change/update Photo in Aadhaar Card
Aadhaar Card Update: चुटकियों में बदलें आधार कार्ड में लगी फोटो, ये है प्रोसेस (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है।
  • यह प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
  • आप आसानी से आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट करा सकते हैं।

How to change/update Photo in Aadhaar Card​: आधार कार्ड (Aadhaar card) भारतीयों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। सरकारी और निजी एजेंसियों द्वारा दी जाने वाली कई सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार की आवश्यकता होती है। हम में से ज्यादातर लोगों ने वर्षों पहले आधार कार्ड के लिए आवेदन किया था और यही कारण हो सकता है कि इस पर फोटो काफी अलग दिखती है। ऐसे में आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड पर फोटो बदल सकते हैं। 

आधार कार्ड पर फोटो बदलने या अपडेट करने के लिए ये हैं स्टेप्स (How to change photo on Aadhaar Card)-

  1. नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Sewa Kendra) पर जाएं
  2. UIDAI की वेबसाइट से आधार एनरोलमेंट/करेक्शन/अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें। पोर्टल लिंक https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ है।
  3. यहां उन क्षेत्रों को सिलेक्ट करें जिन्हें आप अपडेट करना चाहते हैं। आप फोटो के साथ अपना नाम, पता या कोई अन्य जानकारी भी अपडेट कर सकते हैं।
  4. चयनित क्षेत्रों में डेटा भरें और केंद्र में उपलब्ध कार्यकारी को जमा करें।
  5. फिर आपसे आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स (biometric details) जैसे आईरिस, फिंगरप्रिंट और चेहरे की तस्वीर मांगी जाएगी।
  6. जानकारी को अपडेट करने के लिए केंद्र पर 100 रुपये का शुल्क देना होगा।
  7. फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, आपको एक एकनोलेजमेंट स्लिप दी जाएगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा।
  8. आप स्थिति की जांच के लिए यूआरएन का उपयोग कर सकते हैं। एक हफ्ते के अंदर आपको अपना नया आधार कार्ड घर पर मिल जाएगा।
  9. इसे यूआईडीएआई पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

आधार कार्ड पर फोटो अपडेट करते समय इन बातों का रखें ध्यान-

  • आपको अपने आधार कार्ड पर फोटो बदलने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।
  • आपको फोटो जमा करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कार्यकारी वेबकैम का उपयोग करके उसी समय फोटो क्लिक करता है।
  • आधार में डिटेल अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।
  • आप दिए गए URN का उपयोग करके आधार अपडेट की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर