भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 39000 के पार

बिजनेस
आईएएनएस
Updated Mar 02, 2020 | 12:03 IST

Stock market : बीते सप्ताह की भारी गिरावट के बाद सोमवार को सेंसेक्स में जबरदस्त रिकवरी आई।

Stock market
Stock market  |  तस्वीर साभार: IANS

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह की भारी गिरावट के बाद सोमवार को जबरदस्त रिकवरी आई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 39,000 के पार चला गया। वहीं, निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा उछला। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था।

सुबह 9.58 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 563.50 अंकों यानी 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 38,860.79 पर जबकि निफ्टी 181.10 अंकों यानी 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 11,382.85 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 613.66 अंकों की तेजी के साथ 38,910.95 पर खुला और 39,083.17 तक उछला। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 11,387.35 पर खुला और 11,433. तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,201.75 पर बंद हुआ था।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर