एयरटेल के आए अच्छे दिन, जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में शुद्ध लाभ 759 करोड़ रुपए

बिजनेस
भाषा
Updated May 17, 2021 | 20:54 IST

दूरंसचार कंपनी भारती एयरटेल को वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में फायदा हुआ जबकि इसी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष में भारी घाटा हुआ था। 

Airtel's good days, January-March 2021 quarter net profit Rs 759 crore
एयरटेल की कमाई बढ़ी 

नई दिल्ली : दूरंसचार ऑपरेटर भारती एयरटेल को वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 759 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 5,237 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि बीती तिमाही में उसका एकीकृत राजस्व 11.9 प्रतिशत बढ़कर 25,747 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले वित्तीय वर्ष (2019-20) की इसी तिमाही में 23,019 करोड़ रुपए था। वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारती एयरटेल को 15,084 करोड़ रुपए का घाटा हुआ जो 2019-20 में 32,183 करोड़ रुपए था।

बीते वित्तीय वर्ष में भारती एयरटेल का वार्षिक राजस्व एक लाख करोड़ रुपए (1,00,616 करोड़ रुपए) के पार चला गया। 2019-20 में यह 84,676 करोड़ रुपए था। जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में कंपनी के वैश्विक स्तर पर ग्राहकों की संख्या करीब 47 करोड़ थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर