मुंबई: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को महाविकास अघाड़ी सरकार का पहला बजट पेश किया। इस बजट में किसानों, रोजगार और विकास पर जोर दिया गया है। पवार ने बताया कि राज्य सरकार पर अभी 4,33,901 करोड़ रुपए का कर्ज है। खास बात यह है कि इस बजट में ट्रांसजेंडर्स के लिए पांच करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है और अगले पांच साल तक युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया है। इस बजट में मराठवाड़ा जल ग्रीड योजना एवं नागपुर में एनर्जी पार्क शुरू करने की बात कही गई है। सरकार किसानों की कर्जमाफी के लिए नई योजना भी लेकर आई है। आइए जानते हैं बजट 2020-21 की मुख्य बातें-
बजट की मुख्य बातें-
वित्त मंत्री पवार ने कहा कि पिछले पांच साल में सरकार पर कर्ज 2.8 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है और आज की तारीख में सरकार पर कुल कर्ज 4.33 लाख करोड़ रुपए है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।