ATF Price Increase: शुक्रवार को जेट ईंधन की कीमतों (Jet fuel price) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस साल लगातार सातवीं बार इसमें वृद्धि की गई है। वैश्विक ऊर्जा कीमतों में हुई वृद्धि ये अब जेट ईंधन का दाम उच्चतम स्तर पर पहुं गया।
दिल्ली में 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर हुई कीमत
राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation turbine fuel, ATF) राष्ट्रीय राजधानी में 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर या 2 फीसदी बढ़कर अब 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। एटीएफ हवाई जहाज को उड़ान भरने में मदद करता है।
19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 250 का इजाफा
हर महीने दो बार बदलती हैं जेट ईंधन की कीमत
मालूम हो कि पिछले पखवाड़े में बेंचमार्क ईंधन के औसत अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को जेट ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाता है। एटीएफ की कीमतों में 16 मार्च को अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई थी। तब यह 18.3 फीसदी यानी 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा था।
PF, GST और NPS से लेकर दवाइयों तक, आज से देश में बदल गए 12 बड़े नियम
1 जनवरी से 50 फीसदी महंगा हो गया है एटीएफ
साल 2022 की शुरुआत से हर पखवाड़े में एटीएफ की कीमतों में वृद्धि हुई है। 1 जनवरी से शुरू होने वाली सात बढ़ोतरियों में एटीएफ की कीमतों में 38,902.92 किलोलीटर या लगभग 50 फीसदी की वृद्धि हुई है।
Bank Holidays in April 2022: इस महीने है बैंकों की ढेर सारी छुट्टियां, कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
हालांकि शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले 11 दिनों में दूसरी बाद वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़े। पिछले दिनों में ऑटो ईंधन की दरों में 6.40 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। मुंबई में इसकी कीमत क्रमश: 116.72 रुपये और 100.94 रुपये है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।