नई दिल्ली : आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का सितंबर 2018 में शुरू होने के बाद से देशभर में अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने इस योजना के तहत फ्री इलाज कराया है। इस योजना के तहत आने वाले लोगों ने देशभर के विभिन्न अस्पतालों में करीब 13,412 करोड़ रुपए का फ्री इलाज का लाभ उठाया है। लोगों ने इस योजना के तहत सबसे अधिक हड्डी रोग, हृदय रोग, हृदय और वक्ष रोग, नस संबंधी रोग, विकिरणों से होने वाले कैंसर तथा मूत्र रोगों के लिए इलाज कराया। PMJAY 2020 के तहत जन सेवा केंद्र में आयुष्मान मित्र के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे है इस गोल्डन कार्ड के माध्यम से आप किसी भी सरकारी अस्पताल तथा प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्र में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते है। इस योजना अंतर्गत दवाई की लागत ,मेडिकल, सरकार द्वारा प्रदान की जाती है और 1350 बीमारियों का इलाज कराया जाता है।
PMJAY के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
ये हैं दस्तावेज जरूरी
आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, पते का सबूत
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने हज ट्वीट किया कि यह घोषणा करते हुए खुशी हुई कि आयुष्मान भारत के जरिए 1 करोड़ लोगों का इलाज किया गया। यह एक और मील का पत्थर पार कर लिया है! आगे उन्होंने लिखा कि 'Ayushman Bharat PMJAY: 1 Crore treatments & beyond'पर आज एक विशेष वेबिनार में मेरे साथ जुड़ें, आज दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे।
'आयुष्मान लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ पार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही दिन पहले आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है। एक करोड़ से ज्यादा मरीज मतलब नॉर्वे जैसा देश, सिंगापुर जैसा देश उसकी जो कुल जनसंख्या है, उससे दो गुना लोगों को मुफ्त में इलाज दिया गया है। अगर, गरीबों को अस्पताल में भर्ती होने के बाद इलाज के लिए पैसे देने पड़ते इनका मुफ्त इलाज नहीं हुआ होता तो उन्हें एक मोटा-मोटा अंदाज है, करीब-करीब 14 हजार करोड़ रूपए से भी ज्यादा, अपनी जेब से खर्च करने पड़ते।
दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत की शुरूआत की थी। इसे सरकार प्रायोजित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना बताया गया है। इस योजना के तहत गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, केरल और राजस्थान ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस योजना के तहत सबसे अधिक संख्या में लोगों को इलाज मुहैया कराया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।