Bank Holidays In November 2021: इस सप्ताह सिर्फ 2 दिन खुलेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Nov 08, 2021 | 11:12 IST

Bank holidays in November 2021: अगर आपको इस सप्ताह किसी काम से बैंक जाना है, तो पहले देख लें कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holidays List in November 2021
Bank Holidays List in November 2021: यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • इस सप्ताह त्योहारों के चलते कई दिन बैंक बंद रहेंगे।
  • हर माह दूसरे शनिवार, चौथे शनिवार और रविवार को सभी राज्यों में बैंक बंद होते हैं।
  • इसके अतिरिक्त आरबीआई के अनुसार, राज्यों में अलग-अलग छुट्टियों पर भी बैंक बंद रहते हैं।

Bank Holidays In November 2021: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, नवंबर 2021 में अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए कुल 11 छुट्टियां निर्धारित थीं। दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां मिलाकर इस महीने की बैंकों की कुल छुट्टियां 17 हो जाती हैं। बात अगर सिर्फ इस सप्ताह की करें, तो इस हफ्ते बैंक पांच दिन बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी कार्य निपटाना है, तो उसे जल्द निपटा लें। 

बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की पूरी सूची (Bank Holiday List)-

तारीख राज्य अवसर
10 नवंबर 2021 पटना और रांची छठ पूजा (Chhath Puja), सूर्य षष्ठी डाला छठ (संध्या अर्ध्य)
11 नवंबर 2021 पटना छठ पूजा
12 नवंबर 2021 शिलांग वांगला त्योहार
13 नवंबर 2021 सभी राज्य दूसरा शनिवार
14 नवंबर 2021 सभी राज्य रविवार

मालूम हो कि आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार, बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग होती हैं। आप ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। पिछले सप्ताह भी बैंक पांच दिन बंद थे। दीपावली, भाई दूज और अन्य त्योहारों के चलते बैंकों में काम नहीं हुआ था।

अगले हफ्ते इन दिन बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई के अनुसार, अगले सप्ताह 19 नवंबर को आइजोल, कानपुर, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, देहरादून, नई दिल्ली, नागपुर, बेलापुर, भोपाल, मुंबई, रांची, रायपुर, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला और हैदराबाद में गुरु नानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा पर बैंक बंद होंगे। इसके बाद 21 नवंबर को रविवार को सभी राज्यों में बैंक बंद होंगे। इसलिए बैंक जाने से पहले इन छुट्टियों का ध्यान रखें।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर