करदाताओं के लिए बड़ी खबर, 1.54 लाख करोड़ से ज्यादा का रिफंड जारी

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jan 13, 2022 | 16:36 IST

Income Tax Refund: आईटीआर फाइल करने के बाद इसका वेरिफिकेशन (ITR Verification) भी जरूरी होता है।

CBDT issues Rs 1.54 lakh crore refunds to taxpayers
करदाताओं के लिए बड़ी खबर, 1.54 लाख करोड़ से ज्यादा का रिफंड जारी (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • सीबीडीटी ने 1 अप्रैल 2021 से 10 जनवरी 2022 तक 1.59 करोड़ से अधिक करदाताओं को रिफंड जारी किया है।
  • आयकर विभाग ने इस दौरान 1.54 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।
  • इसमें आकलन वर्ष 2021-22 के 1.20 करोड़ रिफंड भी शामिल हैं।

Income Tax Refund: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने गुरुवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के दौरान 10 जनवरी 2022 तक 1.59 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.54 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।

आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि, 'सीबीडीटी ने 1 अप्रैल 2021 से 10 जनवरी 2022 तक 1.59 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,54,302 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। 1,56,57,444 मामलों में 53,689 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया और 2,21,976 मामलों में 1,00,612 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है।'

ITR Last Date : टैक्सपेयर्स को मिला एक और मौका, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ी

आयकर विभाग ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, 'इसमें आकलन वर्ष 2021-22 (31 मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष) के 1.20 करोड़ रिफंड भी शामिल हैं, जो 23,406.28 करोड़ रुपये के हैं।'

आगे बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख
मालूम हो कि सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है। यह कॉरपोरेट्स के लिए है, जिनकी ऑडिट रिपोर्ट के लिए देय तिथि 15 जनवरी है और आईटीआर के लिए 15 फरवरी है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से टैक्सपेयर्स की समस्याओं के मद्देनजर आईटीआर फाइल करने की तारीख आगे बढ़ाई गई है। साथ ही टैक्स ऑडिट की तारीख 15 फरवरी 2022 तक बढ़ाई गई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर