नई दिल्ली। क्या आपने रेलवे स्टेशन पर किसी रोबोट को कामकाज करते देखा है। अगर नहीं तो इस तरह का नजारा आप पुणे रेलवे स्टेशन पर देख सकते हैं। रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ ने कैप्टेन अर्जुन को डिजाइन किया है। यह रोबोट न केवल स्टेशन पर असामाजिक तत्वों पर रोक लगाएगा बल्कि कोरोना काल में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करेगा।
कैप्टन अर्जुन की खासियत
इसमें मोशन सेंसर के साथ एक पीटीजेड कैमरा(पैन, टिल्ट जूम) और एक डोम कैमरा लगा है। आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस की मदद से कैमरा न केवल संदेहास्पद गतिविधियों पर नजर रखेंगे बल्कि असामाजिक लोगों पर भी रहेगी। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले पैनल लगा है जिसके जरिए जिन यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी वो दर्ज हो जाएगी। अगर किसी यात्री का तापमान तय सीमा से अधिक होगी तो अपने आप चेतावनी बीप की आवाज आने लगेगी।
रोबोट में मास्क, सैनिटाइजर की भी व्यवस्था
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रोबोट में टू वे संचार सुविधा वॉयस और वीडियो की व्यवस्था है, इसके साथ ही इससे स्थानीय भाषा में संवाद भी कर सकते हैं। इसमें कोविड 19 के बारे में सभी आवाश्यक जानकारियां फीड की गई हैं जिसके जरिए लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी। यही नहीं इसके जरिए लोग सैनिटाइजर, मास्क भी हासिल कर सकते हैं इसक साथ ही यह रेलवे स्टेशन की सफाई भी कर सकेगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।