और बढ़ी जनता की परेशानियां, एक ही हफ्ते में दूसरी बार बढ़े CNG-PNG के दाम

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Apr 13, 2022 | 13:37 IST

CNG-PNG price hike: सीएनजी और पीएनजी की रिटेल कीमत में भारी वृद्धि के एक हफ्ते के भीतर ही इसकी कीमत फिर बढ़ गई है।

CNG PNG price hike in Maharashtra, know the latest fuel price
और बढ़ी जनता की परेशानियां, एक ही हफ्ते में दूसरी बार बढ़े CNG-PNG के दाम 
मुख्य बातें
  • पेट्रोल-डीजल के बाद अब गैस के दामों से लोग परेशान हैं।
  • मुंबई में सीएनजी के दाम आसमान छू रहे हैं।
  • सीएनजी-पीएनजी की नई कीमतें मंगलवार मध्यरात्रि से ही लागू हो गई हैं।

CNG-PNG price hike: महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। पहले लोग सिर्फ पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol and Diesel Price) से परेशान थे। लेकिन अब सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम ने भी लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। इनपुट कीमतों में भारी वृद्धि का हवाला देते हुए इन ईंधनों की कीमतों में दोबारा इजाफा हो गया है। महाराष्ट्र में सीएनजी की कीमत 5 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी 4.50 रुपये रुपये प्रति घन मीटर बढ़ गई है।

सिर्फ एक हफ्ते में इतने बढ़े सीएनजी-पीएनजी के दाम
इससे पहले छह अप्रैल 2022 को सीएनजी के दाम (CNG Price) 7 रुपये प्रति किलो और पीएनजी (PNG Price) के दाम 5 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे। यानी सिर्फ एक ही हफ्ते में महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम 12 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 9.5 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं।

ताजा वृद्धि के बाद इतनी हुई कीमत
ताजा वृद्धि के बाद अब मुंबई में सीएनजी 72 रुपये प्रति किलो और रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी 45.50 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है।

हाय रे महंगाई, नींबू को लगी नजर! सेब से भी ज्यादा हो गई है कीमत

अन्य शहरों में इतनी है सीएनजी की कीमत

शहर कीमत
दिल्ली 69.11 रुपये 
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद 71.67 रुपये 
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली 76.34 रुपये 
गुरुग्राम 77.44 रुपये 
रेवाड़ी 79.57 रुपये 
करनाल और कैथल 77.77 रुपये 
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर 80.90 रुपये 
अजमेर, पाली और राजसमंद 79.38 रुपये 

(कीमत रुपये प्रति किलोग्राम में)

Exclusive: महंगाई को रोकने के लिए मोदी सरकार का मास्टर प्लान, नहीं बदलेंगे पेट्रोल के दाम!

अन्य शहरों में इतनी है पीएनजी की कीमत

शहर कीमत
दिल्ली 41.61 रुपये
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद 41.71 रुपये
करनाल और रेवाड़ी 40.82 रुपये
गुरुग्राम 39.81 रुपये
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली 45.22 रुपये
अजमेर, पाली और राजसमंद 47.03 रुपये
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर 44.35 रुपये

(कीमत रुपये प्रति SCM में)

देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

देश में लगातार बढ़ रहे गैस के दामों और महंगाई के खिलाफ है। राहुल गांधी ने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाकर देशवासियों को महंगें दिन दिखाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि MGL ने 31 मार्च को सीएनजी की खुदरा कीमतों में 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी के लिए 3.50 रुपये की कमी की थी, जब राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से 13.5 फीसदी से इन ईंधनों पर वैट घटाकर 3 फीसदी कर दिया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर