Cooking oil/oilseed price today, 15 September 2020 : स्थानीय तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को मिला जुला रुख रहा। एक तरफ वायदा बाजार में भाव तोड़े जाने से सरसों और तेल सरसों में नरमी रही, वहीं दूसरी तरफ विदेशों में भाव लगातार ऊंचे बोले जा रहे हैं। इसके बावजूद बेपड़ता आयात जारी है। बाजार सूत्रों का कहना है कि नेफेड ने 5,000 रुपए प्रति क्विंटल में 100 टन माल छोड़ा है। वहीं हाफेड ने भी बोलियां मंगाई थी जिसके लिये 4911 रुपए की बोली मिली है। सूत्रों का कहना है कि नेफेड सीमित मात्रा में माल छोड़ रहा है, भविष्य को देखते हुये यह सही रणनीति लगती है। वायदा कारोबार वाले भाव तोड़ रहे हैं। यही वजह है कि सरसों 10 रुपए टूटकर 5,340- 5,390 रुपए क्विंटल रहा। मूंगफली 4,785- 4,835 रुपए पर मजबूत रहे, चीन में इसकी मांग है। तेल सरसों दादरी 20 रुपए घटकर 10,500 रुपए क्विंटल रह गया।
बाजार जानकारों का कहना है कि विदेशों में भाव लगातार ऊंचे बोले जा रहे हैं। शिकागो में सोयाबीन डीगम का भाव 860 डॉलर से बढ़कर 882 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं मलेशिया में कच्चा पॉम तेल 750 से बढ़कर 760 डॉलर प्रति टन हो गया। सोयाबीन डीगम का आयात 9,200 रुपए प्रति क्विंटल पड़ता है जबकि स्थानीय बाजार में भाव 8,700 रुपए क्विंटल चल रहा है। इसी प्रकार कच्चा पाम तेल भाव 8,000 रुपए क्विंटल तक पड़ता है जबकि स्थानीय मंडी में यह 7,850 रुपए क्विंटल बोला जा रहा है। इस प्रकार आयात बेपड़ता होने के बावजूद आयात जारी है।
वहीं सरकार ने अगले पखवाड़े के लिये सोयाबीन डीगम का आयात शुल्क मूल्य 821 डॉलर से बढ़कर 846 डॉलर प्रति टन और कच्चा पॉम तेल का भाव 722 से बढ़कर 730 डॉलर प्रति टन रखा गया है। बाजार सूत्रों के अनुसार नये सोयाबीन की आवक छिटपुट शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के सांगली में 5,000 बोरी सोयाबीन की आवक हुई है जबकि लातूर में 2,000 बोरी की आवक हुई है। वहीं, सनफ्लावर की लातूर में 1,000 तक बोरी की आवक हुई है, भाव 4,500 रुपए क्विंटल बोला गया। वायदा में सोयाबीन का नवंबर के लिय भाव 3,920 रुपए तक बोला गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।