अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार! 2020 में देश के 7 शहरों में घरों बिक्री 47% घटने का अनुमान

बिजनेस
भाषा
Updated Dec 21, 2020 | 15:08 IST

कोरोना वायरस के कहर का असर साफ दिख रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 7 शहरों में फ्लैट्स की बिक्री में 47 प्रतिशत तक की गिरावट का अनुमान लगाया गया है।

Corona hit on economy! house sales in 7 cities in India projected to decline 47 percent in 2020
घरों की बिक्री घटी  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्ली : प्रॉपर्टी सलाहकार एनरॉक के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते इस साल मांग घटने से देश के सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 1.38 लाख इकाई रहने का अनुमान है। एनरॉक की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में नए घर तैयार होने की रफ्तार भी 46 प्रतिशत घटकर 1.28 लाख इकाई रहने का अनुमान है। ये सर्वेक्षण सात शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता के नतीजों पर आधारित है।

एनरॉक ने इस साल के अंत से 10 दिन पहले अपने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 2020 के दौरान इस सात शहरों में कुल 1.38 लाख मकानों की बिक्री होने का अनुमान है, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 2.61 इकाई था। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में नए मकानों की आपूर्ति घटकर 1.28 लाख इकाई रह गई, जो 2019 में 2.37 लाख थी। रिपोर्ट में हालांकि कहा गया कि अक्टूबर-दिसंबर को दौरान मकानों की बिक्री में जोरदार उछाल भी देखने को मिला।

इन आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए एनरॉक के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा कि कोविड-19 के चलते 2020 एक अप्रत्याशित वर्ष था, जिससे चौतरफा उथल-पुथल रही। हालांकि, 2020 की अंतिम दो तिमाहियों में आवासीय क्षेत्र में तेजी आई। महामारी के चलते अपने घर की चाहत भी बढ़ी है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर