क्रिप्टो निवेशकों का हुआ बुरा हाल, डिजिटल करेंसी में आई भारी गिरावट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated May 09, 2022 | 17:13 IST

हाल ही में इटली के मशहूर लग्जरी ब्रांड गुची के अमेरिका स्थित कुछ स्टोर्स में ग्राहकों को क्रिप्टोकरेंसी से खरीदारी करने की अनुमति दी गई थी।

Cryptocurrency market crash on 9 may 2022 know latest crypto price
क्रिप्टो बाजार में गिरावट, इतना कम हुआ मार्केट कैप (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • पूरी दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।
  • वित्त मंत्री ने डिजिटल एसेट्स से आय पर टैक्स लगाने की घोषणा की थी।
  • क्रिप्टोकरेंसी की कीमत गिरने से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है।

नई दिल्ली। आज सोमवार को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी गिरावट आई। इससे निवेशकों को क्रिप्टो में निवेश करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। टॉप-10 डिजिटल करेंसी में से ज्यादातर करेंसी में गिरावट दर्ज की गई। आज शाम 4:40 बजे दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में से एक बिटकॉइन (Bitcoin) में 5.36 फीसदी की गिरावट आई।  अब इसकी कीमत (Bitcoin Price) 33,000 डॉलर से भी नीचे आ गई है।

ग्लोबल मार्केट कैप में आई कमी
इस दौरान क्रिप्टो मार्केट का ग्लोबल मार्केट कैप कम होकर1.50 खरब डॉलर हो गया है। पिछले 24 घंटों में इसमें 5.68 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस अवधि में क्रिप्टो बाजार का वॉल्यूम, यानी कारोबार किए गए सिक्कों की कुल राशि 4.47 फीसदी बढ़ा और 104.24 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 

RBI के डिप्टी गवर्नर का बड़ा बयान- क्रिप्टो पर प्रतिबंध लगाना हो सकता है सही

आइए जानते हैं आज शाम 4:40 बजे टॉप क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में पिछले 24 घंटों में कितना बदलाव आया है।

  • पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन 5.36 फीसदी गिरकर 32934.50 डॉलर पर पहुंच गई।
  • इथेरियम में 7.28 फीसदी की गिरावट आई और यह 2383.78 डॉलर पर पहुंच गया।
  • टेथर सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसकी कीमत 1 डॉलर है।
  • बीएनबी 8.15 फीसदी लुढ़ककर 329.58 डॉलर पर पहुंच गया।
  • यूएसडी कॉइन में 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट आई और 1 डॉलर पर पहुंच गई।
  • XRP में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। यह 7.43 फीसदी लुढ़ककर 0.5333 डॉलर पर पहुंच गया।
  • सोलाना भी 9.88 फीसदी फिसली और 71.35 फीसदी पर पहुंच गई।
  • कार्डानो में सबसे ज्यादा यानी 12 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई। इसका दाम 0.6587 डॉलर है।
  • टेर्रा 4.79 फीसदी लुढ़ककर 61.08 डॉलर पर है।
  • वहीं टेर्रा यूएसडी 0.10 फीसदी महंगा होकर 0.9963 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।

स्रोत: coinmarketcap.com

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर