क्रिप्टो बाजार में दहशत, बिटकॉइन सहित लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated May 06, 2022 | 16:37 IST

लॉस एंजिल्स के रोडियो ड्राइव और न्यूयॉर्क के वूस्टर स्ट्रीट पर लग्जरी ब्रांड गुची स्टोर ग्राहकों को जल्द ही खास सुविधा देना शुरू करेगा।

cryptocurrency price fall today, know the bitcoin price today
अमेरिका के गुची स्टोर में अब क्रिप्टोकरेंसी से कर सकेंगे पेमेंट (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • डॉजकॉइन एक मीम क्रिप्टोकरेंसी है। इसे मजाक के तौर पर बनाया गया था।
  • आज शुक्रवार को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट आई है।
  • गुची स्टोर में क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को क्यूआर कोड के साथ ईमेल मिलेगा।

नई दिल्ली। ना सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का काफी क्रेज है। आज शुक्रवार को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में जोरदार गिरावट आई है। आज शाम 4:15 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में से एक बिटकॉइन (Bitcoin) में 8 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई। 

आइए जानते हैं शीर्ष क्रिप्टो की कीमत में कितनी गिरावट आई और इनकी कीमत कितनी हो गई-

आइए जानते हैं शाम 6 बजे शीर्ष क्रिप्टो की कीमत में कितनी गिरावट आई और इनका दाम कितना हो गया है-

क्रिप्टोकरेंसी कीमत बदलाव
बिटकॉइन  36235.02 डॉलर -8.40 फीसदी
इथेरियम  2717.85 डॉलर -7.25 फीसदी
टेथर  0.999 डॉलर -0.01 फीसदी
BNB  379.26 डॉलर -7.04 फीसदी
USD कॉइन  1.00 डॉलर 0.00 फीसदी
XRP  0.6033 डॉलर -5.63 फीसदी
सोलाना  82.84 डॉलर -10.69 फीसदी
टेर्रा 80.73 डॉलर -5.85 फीसदी
कार्डानो   0.794 डॉलर -8.76 फीसदी
 टेर्रा USD 1.00 डॉलर -0.06 फीसदी
बाइनेंस USD  0.9998 डॉलर -0.10 फीसदी
डॉजकॉइन  0.1281 डॉलर -4.92 फीसदी
एवलांचे 57.63 डॉलर -12.94 फीसदी

स्रोत: coinmarketcap

आज वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 7.27 फीसदी कम होकर 1.66 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो बाजार की कुल वॉल्यूम, यानी कारोबार किए गए सिक्कों की कुल राशि में 25.62 फीसदी की तेजी आई और यह 121.36 अरब डॉलर हो गई।

अमेरिका के गुची स्टोर में अब क्रिप्टो से कर सकेंगे पेमेंट
कई देशों की सरकारें क्रिप्टोकरेंसी के नियमों को लेकर योजना बना रही है। इस बीच इटली के मशहूर लग्जरी ब्रांड गुची (Gucci) के अमेरिका स्थित कुछ स्टोर्स में वर्चुअल करेंसी को लेकर बड़ा ऐलान हुआ। बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार, अब ग्राहक यहां क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भी खरीदारी कर सकेंगे। ग्राहक यहां बिटकॉइन, शिबा आईएनयू, डॉजकॉइन, इथेरियम और लाइटकॉइन के जरिए खरीदारी कर सकते हैं। आपके लिए यह सुविधा इसी महीने शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट और स्टारबक्स पहले से ही डिजिटल करेंसी में पेमेंट स्वीकार करते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर