Cyclone threat: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पूर्वी तटीय रेलवे ने तीन दिन के लिए रद्द की 95 ट्रेनें

बिजनेस
भाषा
Updated Dec 02, 2021 | 18:23 IST

Cyclone threat: तूफान जवाद के मद्देनजर पूर्वी तटीय रेलवे ने तीन दिनों के लिए 95 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।

Cyclone threat East Coast Railway has cancelled 95 trains
पूर्वी तटीय रेलवे ने तीन दिन के लिए रद्द की 95 ट्रेनें 
मुख्य बातें
  • पूर्वी तटीय रेलवे ने 95 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है।
  • यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला लिया गया।
  • 95 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दो से चार दिसंबर के बीच रद्द रहेगा।

Cyclone threat: पूर्वी तटीय रेलवे (East Coast Railway) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने ओडिशा तट पर चक्रवाती तूफान (cyclone) के आने की आशंका के मद्देनजर बृहस्पतिवार से तीन दिनों के लिए 95 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया।

दो से चार दिसंबर के बीच रद्द रहेगा ट्रेनों का परिचालन
पूर्वी तट रेलवे ने एक बयान में बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर विभिन्न इलाकों से चलने वाली और इस क्षेत्र से गुजरने वाली 95 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दो से चार दिसंबर के बीच रद्द कर दिया गया है।

जानें भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने क्या कहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दोपहर 12 बजकर 43 मिनट तक अंडमान सागर के मध्य हिस्से पर निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम- उत्तर- पश्चिम की ओर बढ़ गया और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है।

चार दिसंबर को ओडिशा तट से टकरा सकता है तूफान जवाद (Cyclone Jawad)
मौसम कार्यालय ने बताया कि इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ने और दक्षिण पूर्व तथा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में अगले 12 घंटे में दबाव में केंद्रित होने का अनुमान है। इसके चार दिसंबर की सुबह दक्षिण ओडिशा तट के आसपास पहुंचने का अनुमान है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर