हर कोई अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित बनाना चाहता है। ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कन्यादान पॉलिसी सबसे बेहतरीन साधन हो सकता है जिसके जरिये आप अपनी बेटी को ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जिससे उसके जीवन की टेंशन खत्म हो जाएगी। इस पॉलिसी को लेने के लिए अधिक पैसे भी खर्च करने की भी जरुरत नहीं है। एलआईसी की इस पॉलिसी में मात्र 121 रुपए रोज खर्च कर बिटिया का जीवन खुशहाल बना सकते हैं। आप अपनी बेटी की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी तक की चिंता मुक्त हो सकते हैं।
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए निवेश कर सकता है। इस योजना में हर महीने 3600 रुपए यानी प्रतिदिन के हिसाब से 121 रुपए जमा कर सकते सकते हैं। यह प्लान 25 साल के लिए है, लेकिन प्रीमियम 22 साल तक ही देना होगा। मैच्योरिटी पूरी होने के बाद 27 लाख रुपए आपकी बेटी को मिलेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।