नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा, को देखते हुए रेलवे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। त्योहारी मौसम में होने वाली यात्रियों को भीड़ को ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे 7 स्पेशल ट्रेनों (Diwali Chhath Special Train 2019) का ऐलान किया है। नॉर्दन रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी, 'रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और दिवाली व छठ 2019 के दौरान होने वाली भीड़ को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने तय कार्यक्रम के तहत इन ट्रेनों को चलाने के फैसला किया है।'
ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से चलकर जोगबनी स्टेशन तीसरे दिन पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से ये ट्रेन 31 अक्टूबर को रात 11.45 बजे चलेगी और जोगबनी स्टेशन पर तीसरे दिन सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी। लौटते वक्त ये ट्रेन जोगबनी से 2 नवंबर को 9 बजे सुबह चलेगी और अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल पर शाम 4.05 बजे पहुंचेगी।
गया स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर को तड़के 0.30 बजे निकलेगी और गया स्टेशन पर ये ट्रेन उसी दिन रात 10.30 पर पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन 24 अक्टूबर को गया स्टेशन से 5.15 बजे सुबह में चलेगी और 25 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल पर 1 बजे पहुंचेगी।
ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को तड़के 0.10 बजे चलेगी और उसी दिन जय नगर स्टेशन पर रात में 11.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन जय नगर स्टेशन से 23 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को तड़के 1.35 बजे चलेगी और अगले दिन तड़के 00.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी।
ये ट्रेन 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार फिरोजपुर से शाम 4.45 बजे रवाना होगी और दरभंगा स्टेशन पर तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन दरभंगा से 20 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार चलेगी। दरभंगा से शाम 3.30 पर रवाना होकर ये ट्रेन फिरोजपुर तड़के 4.55 बजे पहुंचेगी।
भागलपुर स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 22, 25, 28 अक्टूबर और 1 नवंबर को दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन भागलपुर स्टेशन अगले दिन सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी। वहीं वैपसी में ट्रेन भगलपुर से 23 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल 1.15 बजे पहुंचेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।