नई दिल्ली: मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ाने का एलान किया है। इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी।
अब सरकारी कर्मचारियों को 12 फीसदी के बदले 17 फीसदी डीए मिलेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2019 से लागू होगा। सरकार के इस फैसले से 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दी है। आमतौर पर महंगाई भत्ते में 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती थी। इस बार सरकार ने 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे सरकार के खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
महंगाई भत्ता बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों के हाथ में ज्यादा रकम आएगी। इससे मांग बढ़ने की उम्मीद भी है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की सैलरी 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 हजार रुपए की गई है।
इसके साथ ही कैबिनेट ने पीएम किसान योजना के लिए आधार से लिंक करने की तारीख को 31 नवंबर 2019 तक बढ़ा दिया है। 1 अगस्त 2019 के बाद जो रकम जारी होगी उसके लिए 30 नवंबर तक आधार को लिंक किया जा सकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।