घरेलू हवाई यात्रियों के लिए अलग-अलग राज्यों में ये हैं आइसोलेशन और क्वारंटीन गाइडलाइन्स

States protocols for Quarantine : घरेलू हवाई उड़ान 25 मई को फिर से शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकारों ने भी अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं 

Domestic flights : Quarantine and isolation guidelines for domestic air travelers in different states
हवाई यात्रियों के लिए विभिन्न राज्यों में क्वारंटीन के लिए अलग प्रोटोकॉल 
मुख्य बातें
  • घरेलू हवाई उड़ान 25 मई को फिर से शुरू हो गई हैं
  • केंद्र सरकार ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं
  • राज्य सरकारों ने भी अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन प्रोटोकॉल तैयार किए हैं

नई दिल्ली : लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च से बंद घरेलू हवाई उड़ान 25 मई को फिर से शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर यात्रियों के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं। राज्य सरकारों ने भी अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए आइसोलेशन और क्वारंटीन को लेकर प्रोटोकॉल तैयार किए हैं। नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं। कौन से राज्य ने क्या नियम तय किए हैं।

उत्तर प्रदेश- 14 दिनों का होम क्वारंटीन होगा। जो बिजनेस के लिए आने वालों को छूट दी जाएगी। लेकिन उन्हें यह बताना होगा कि वह कहां ठहरे हुए हैं और मात्र सात दिनों के लिए ही ठहर सकते हैं।

उत्तराखंड- 10 दिनों के लिए सरकारी सुविधा की जगहों या होटल में रहना होगा। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुमति के बाद होम क्वारंटीन में रह सकते हैं।

बिहार- यहां क्वारंटीन की कोई जरूरत नहीं है।

हरियाणा- गुरुग्राम प्रशासन ने 14 दिन होम क्वारंटीन की बात कही है और चार दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन।

मध्य प्रदेश- लक्षण पाए गए यात्रियों को 14 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रहना होगा।

छत्तीसगढ़- यहां 14 दिनों के लिए होटल या सरकारी सुविधा या होम क्वारंटीन सेंटर में रहना होगा।

राजस्थान- बुजुर्गों और लक्षण पाए गए लोगों को 14 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में भेजा जाएगा। अन्य के लिए कोई स्पष्टता नहीं है।

गुजरात- राज्य सरकार आइसोलेशन के लिए दबाव नहीं बनाएगा। या तो इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रहें या होम क्वारंटीन में रहें।

पंजाब- यहां 14 दिनों का होम आइसोलेशन में रहना होगा।

हिमाचल प्रदेश- यहां 14 दिनों तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रहना होगा।

चंडीगढ़- यहां कोई क्वारंटीन नहीं है।

महाराष्ट्र- मुंबई एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को 14 दिनों के होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा।

पश्चिम बंगाल- क्वारंटीन को लेकर यहां कोई स्पष्टता नहीं है। यहां 28 मई से घरेलू विमान सेवा शुरू होगी।

ओडिशा- 72 घंटों में वापस लौटने वाले सरकारी अधिकारी, प्रोफेशनल्स, बिजनेसमैन को क्वारंटीन से छूट दी जाएगी। अन्य हो 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा।

असम- यहां सात दिनों तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन होगा। उसके बाद सात दिनों तक होम क्वारंटीन होगा। जो सेम डे लौट जाएंगे उन्हें क्वारंटीन में नहीं रखा जाएगा।

मिजोरम- राज्य के गृह मंत्रालय से अनुमति के बाद ही यात्रियों को प्रदेश में आने की इजाजत दी जाएगी।

कर्नाटक- सात दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन और सात दिन होम क्वारंटीन होगा। गर्भवती महिलाएं, 10 साल के कम उम्र के बच्चे, 80 साल के सीनियर सिटिजन, बीमार व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन से छूट मिलेगी। बिजनेसमैन को कोविड निगेटिव सर्चिफिकेट के साथ छूट मिलेगी।

गोवा- बिना कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट के साथ आने वाले यात्रियों को दो हजार रुपए देकर टेस्ट करना होगा। तब तक होम आइसोलेशन में रहना होगा जब तक टेस्ट रिजल्ट नहीं आ जाते। पॉजिटिव आने पर पर उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। उसके परिवार को अपने खर्च पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रहना होगा। जो टेस्ट के लिए खर्च नहीं कर सकते उन्हें 14 दिनों का होम आईसोलेशन रहना अनिवार्य है। 

केरल- यहां 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा।

तमिलनाडु- यहां 14 दिनो का होम आइसोलेशन, जिन्हें घर पर सुविधा नहीं होगी उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रहना होगा। 

आंध्र प्रदेश- यहां 14 दिनों के लिए  सरकारी सुविधा वाली जगहों पर या होम क्वारंटीन में रहना होगा।

तेलंगाना- लक्षण पाए जाने वाले यात्रियों को अस्पताल भेजा जाएगा। बाकी सभी को घर भेजा जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर