देश में बिजली की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, अधिकतम 207111 मेगावॉट

बिजनेस
भाषा
Updated Apr 29, 2022 | 22:25 IST

देश में बिजली की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर 2,07,111 मेगावॉट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है।

Electricity demand in India reached record level, maximum 2,07,111 MW
देश में बिजली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है (तस्वीर-istock) 

नई दिल्ली : अखिल भारतीय स्तर पर बिजली की मांग या एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति शुक्रवार को 2,07,111 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। देश के ज्यादातर राज्यों में बढ़ते तापमान के साथ बिजली की मांग में भारी वृद्धि हुई है।

बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि बिजली की अखिल भारतीय मांग शुक्रवार को दोपहर 14:50 बजे तक 2,07,111 मेगावॉट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है। इससे पहले, गुरुवार को बिजली की मांग 2,04,650 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी।

वहीं मंगलवार को बिजली की मांग 2,01,060 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इसने पिछले साल के 2,00,530 मेगावॉट के रिकॉर्ड को तोड़ा था। यह रिकॉर्ड 7 जुलाई, 2021 को दर्ज हुआ था।

उधर दिल्ली में भीषण गर्मी के कहर के बीच शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बिजली की अधिकतम मांग 6000 मेगावाट के स्तर को पार कर गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को अपराह्न तीन बजकर 31 मिनट पर बिजली की मांग 6,197 मेगावाट दर्ज की गई।

राजधानी में एक अप्रैल के बाद से बिजली की मांग में 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 48 घंटे के दौरान ही बिजली की मांग में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ साथ राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की मांग भी लगातार बढ़ रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर