वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला- दफ्तर ना जाने वाले दिनों को ऑन ड्यूटी मानने का आदेश, नहीं कटेगा वेतन

बिजनेस
किशोर जोशी
Updated Mar 23, 2020 | 21:33 IST

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सभी मंत्रालयों और विभागों को पत्र लिखकर कहा है कि वो लॉकडाउन के दौरान दफ्तर नहीं आने वाले संविदा कर्मियों का वेतन ना काटें।

Finance ministry important announcement for contractual labour and outsourced staff
वित्त मंत्रालय का फैसला- ऑफिस नहीं जाने पर नहीं कटेगी सैलरी 
मुख्य बातें
  • वित्त मंत्रालय ने लॉकडाउन के मद्दनेजर संविदा और कैजुएल कर्मचारियों के लिया बड़ा निर्णय़
  • इस अवधि के दौरान ऑफिस नहीं आने वाले कर्मचारियों का नहीं काटा जाएगा वेतन
  • वित्त मंत्रालय ने मंत्रालयों और विभागों को जारी किया आदेश

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पैदा हुए हालात को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों / विभागों को कहा है कि वह उन ठेका श्रमिकों और आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन ना काटे जो लॉकडाउन की अवधि के दौरान दफ्तर आकर काम करने में असमर्थ हैं। मंत्रालय ने इसे ड्यूटी मानने का आदेश दिया है।

सरकार ने मंत्रालयों और विभागों को जारी आदेश में कहा है कि लॉकडाउन कि वजह से कई संविदा, कैजुएल और आउटसोर्स कर्मचारियों के घर पर रहने की संभावना होती है, जिसके परिणामस्वरूप सामान्य परिस्थितियों में उनके वेतन / मजदूरी में कटौती होती है।  मौजूदा असाधारण परिस्थितियों में किसी भी अनुचित कठिनाई से बचने के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि जहां भी भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों और अन्य संगठनों ये कर्मचारी काम करते हैं उनका भी लॉकडाउन आदेश के मद्देनजर घर पर रहना आवश्यक है ताकि कोविड 19 के फैलाव को रोका जा सके।  आदेश के मुताबिक इस दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को ड्यूटी पर माना जाएगा।

इससे पहले लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस सहित कुछ दलों के सदस्यों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गरीबों एवं असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिये सरकार से वित्तीय पैकेज की घोषणा करने की मांग की। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘सारे विधेयक पास करा लें लेकिन कोरोना वायरस के चलते वित्तीय पैकेज का ऐलान करें । ’उन्होंने कहा कि पूरा देश इसका इंतजार कर रहा है । कोरोना के कारण पूरा देश त्राहि त्रााहि कर रहा है और ऐसी अभूतपूर्व स्थिति में देश के लोग अपेक्षा कर रहे हैं कि उन्हें वित्तीय सहयोग मिले ।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर