Fruit vegetable prices : फल, सब्जियों के दाम में नरमी, लेकिन प्याज निकाल रहा आंसू, जानिए ताजा भाव

बिजनेस
आईएएनएस
Updated Sep 23, 2020 | 16:07 IST

ताजा फल और सब्जियों की आवक में सुधार से कीमतों में नरमी आई है, लेकिन प्याज की महंगाई से उपभोक्ताओं के आंसू निकल रहे हैं।

Fruits and vegetables softened in Delhi-NCR, but onions are tearing out, know the latest prices
फल, सब्जियों के दाम में गिरावट 

नई दिल्ली : ताजा फल और सब्जियों की आवक में सुधार से कीमतों में नरमी आई है, लेकिन प्याज की महंगाई से उपभोक्ताओं के आंसू निकल रहे हैं। प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी है, फिर भी मंडियों में आवक में सुधार नहीं आया है। दिल्ली-एनसीआर में प्याज का खुदरा भाव 50 से 60 रुपए प्रति किलो चल रहा है। बीते तीन महीने में प्याज का दाम तकरीबन दो से तीन गुना बढ़ गया है। मंडियों में प्याज का थोक भाव 12.50 रुपए से 35 रुपए प्रति किलो चल रहा है। सीजनल फलों, खासतौर से सेब की आवक बढ़ने से कीमतों में भारी गिरावट आई है। एशिया में फलों और सब्जियों की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में सेब का थोक 30 रुपए से लेकर 80 रुपए प्रति किलो तक चल रहा है।

सब्जियों के दाम मे बीते सप्ताह के मुकाबले थोड़ी नरमी आई है, हालांकि कारोबारी कहते हैं कि आवक में थोड़ा सुधार होने से सब्जियों के दाम में नरमी है, लेकिन आलू और प्याज के दाम में फिलहाल नरमी नहीं आई है। घिया, करेला, खीरा, पालक, परवल समेत कई हरी शाक-सब्जियों के खुदरा दाम में पिछले सप्ताह के मुकाबले 10-20 रुपए प्रति किलो की नरमी आई है।

चैंबर्स ऑफ आजादपुर फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एम.आर. कृपलानी ने बताया कि शिमला से आने वाला सेब का थोक भाव 40 रुपए से 80 रुपए है जबकि कश्मीरी सेब का भाव 30 से 65 रुपए प्रति किलो है। उन्होंने बताया कि सब्जियों की नई फसल की आवक बढ़ने के बाद ही भाव में ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में 23 सितंबर को सब्जियों के खुदरा दाम (रुपए प्रति किलो)

आलू 40-50

फूलगोभी-120

बंदगोभी-50

टमाटर 60-70

प्याज 50-60

लौकी/घीया-40

भिंडी-50

खीरा-40-50

कद्दू-40

बैंगन-40

शिमला मिर्च-100

पालक-60

तोरई-40

करेला-60-70

परवल 70-80

लोबिया-80

दिल्ली-एनसीआर में 15 सितंबर को सब्जियों के खुदरा दाम (रुपए प्रति किलो)

आलू 40-50

फूलगोभी-140

बंदगोभी-60

टमाटर 60-90

प्याज 40-50

लौकी/घीया-60

भिंडी-60

खीरा-60

कद्दू-50

बैंगन-60

शिमला मिर्च-100

पालक-80

कच्चा पपीता-50

कच्चा केला-60

तोरई-50

करेला-60

परवल 80-100

लोबिया-80

आजादपुर मंडी पोटैटो ऑनियन मर्चेंट एसोसिएशन यानी पोमा के जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस समय दिल्ली में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान से प्याज आ रहा है, जिसमें सबसे उंचे भाव 34 से 35 रुपए प्रति किलो नासिक का प्याज बिक रहा है। शर्मा ने उम्मीद जताई कि आने वाले दो-चार दिनों में प्याज के दाम में गिरावट आ सकती है। आजादपुर मंडी में आलू का थोक भाव मंगलवार को 12 रुपए से 51 रुपए प्रति किलो जबकि टमाटर का 12 रुपय से 48 रुपए प्रति किलो था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर