Gold and Silver Rate Today, 11 April 2022: देश में सोने की कीमत हर रोज घटती-बढ़ती है। आज यानी 11 अप्रैल को देश में सोने के भाव में उछाल आया है। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा 0.08 फीसदी या 44 रुपये की तेजी के साथ 52,115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो इसकी वायदा कीमत 0.09 फीसदी या 58 रुपये की तेजी के साथ 67,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
इन कारणों से प्रभावित हुई कीमत
आज सोने की कीमत मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं क्योंकि यूक्रेन में रूसी हमलों से सेफ हेवेन मेटल को समर्थन मिला है। हालांकि, मजबूत डॉलर और ट्रेजरी यील्ड से तेजी सीमित रही। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, हाजिर बाजार में शुक्रवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,839 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 66,636 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
ShareIndia के उपाध्यक्ष और हेड ऑफ रिसर्च, रवि सिंह ने कहा कि, 'रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) में बढ़ती मुद्रास्फीति और अनिश्चितता की वजह से निवेशकों के लिए सोना आकर्षक बना हुआ है। रूसी-यूक्रेन युद्ध में बढ़ती मुद्रास्फीति और अनिश्चितता के कारण एक सुरक्षित आश्रय के रूप में सोना आकर्षक है। जब तक ये कारक बाजारों पर हावी रहते हैं, सोने की कीमत में और तेजी का परिदृश्य बरकरार है।'
वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,942.93 डॉलर प्रति औंस पर था, जो एक सप्ताह के उच्च स्तर 1,949.32 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 1,949 डॉलर पर था। हाजिर चांदी 24.75 डॉलर प्रति औंस पर और प्लैटिनम 0.7 फीसदी बढ़कर 981.41 डॉलर हो गया। सत्र में दो सप्ताह से अधिक के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद पैलेडियम 2.8 फीसदी बढ़कर 2,494.48 डॉलर पर था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।