Gold Price Today : सोने की कीमत पहली बार 50000 रुपए के पार, चांदी 60000 रुपए

Gold/silver rates Today : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में आई जोरदार तेजी से संकेत पाकर भारतीय वायदा बाजार में बुधवार को दोनों की कीमतें नई उंचाई पर चली गईं।

Gold price Today crosses Rs 50000 for the first time, silver 60000 rupees
सोना और चांदी का भाव नई उंचाई पर (तस्वीर-Pixabay) 
मुख्य बातें
  • सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंच गईं
  • एमसीएक्स पर अगस्त सोना वायदा 1% बढ़कर 50010 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया
  • एमसीएक्स पर चांदी 60550 रुपए प्रति किलो पर तक पहुंच गया था

Gold/silver rates Today, 22 July : भारत में सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। एमसीएक्स पर अगस्त सोना वायदा 1% बढ़कर 50010 प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब भारत में वायदा बाजार में पहली बार सोने की कीमतों ने 50,000 का आंकड़ा छुआ है। एमसीएक्स पर सितंबर चांदी वायदा 4% उछलकर 59,635 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। सुबह 9.13 बजे बीते सत्र के मुकाबले 3208 रुपए यानी 5.59% की तेजी के साथ 60550 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था। पिछले सत्र में सोने की कीमतों में 1% या करीब 500 की वृद्धि हुई थी। दूसरी ओर चांदी  6% या करीब 3,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। सोमवार को 1,150 की बढ़त हुई थी। भारतीय वायदा बाजार में चांदी का भाव 23 जनवरी 2013 में 59,974 रुपए प्रति किलो तक उछला था जो कि इससे पहले का रिकॉर्ड स्तर था।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, सोना हाजिर 1.3% बढ़कर 1,865.81 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो करीब 9 वर्षों में सबसे अधिक है। अमेरिकी डॉलर, दुनिया भर में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि और अधिक प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद ने सोने और चांदी समेत कीमती धातुओं की कीमतें बढ़ा दीं। चांदी की कीमत 7.2% चढ़कर 22.8366 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो 2013 के बाद सबसे अधिक थी।

चांदी का अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर 23 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चला गया है। कॉमेक्स सोने का भाव भी 1866.75 डॉलर प्रति औंस तक उछला जो कि 09 सितंबर 2011 के बाद उंचा स्तर है जब सोने का भाव 1881 डॉलर प्रति औंस के करीब था, जबकि कॉमेक्स पर सोने का भाव 06 सितंबर 2011 में 1911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज; एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी में बुधवार को सुबह 9.13 बजे बीते सत्र के मुकाबले 3208 रुपए यानी 5.59% की तेजी के साथ 60550 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव एमएसीएक्स पर 58000 रुपए प्रति किलो पर खुला और 60,782 रुपए प्रति किलो तक उछला जोकि एक नया रिकॉर्ड है। 

एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 435 रुपए यानी 0.88% की तेजी के साथ 49,962 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव एमसीएक्स पर 49,975 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है जल्द ही सोना 50 हजारी बनने वाला है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर