Gold Price Today 25 Feb 2021 : सोना हुआ और सस्ता, फिर बढ़े चांदी के दाम, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

Gold Rate Today (गोल्ड प्राइस आज का) 25 फरवरी 2021 : सोने की कीमत में और गिरावट हुई। जबकि चांदी के दाम में बढ़ोतरी हुई। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold Price Today declines Rs 358, Silver up Rs 151 know 14, 18, 22, 23, 24 carats rates on 25 February 2021
सोना-चांदी का ताजा भाव  

Gold/Silver price today, 25 February 2021 : सोने की कीमत में और गिरावट हुई जबकि चांदी के दाम में बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को सोने की कीमत 358 रुपए घटकर 45,959 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबारी दिन बुधवार को यह 46,313 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि चांदी 151 रुपए चढ़कर 69,159 रुपए प्रति किलो हो गई। यह पिछले कारोबारी दिन  69,008 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। वहीं सोने के वायदा भाव में गिरावट हुई और चांदी के वायदा भाव में तेजी हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 1,792 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी 27.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 392 रुपए की गिरावट हुई। इसके बाद सोने का भाव 46446 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 999 रुपए बढ़कर 70225 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46450 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 42540 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना  999(24 कैरेट) 46446 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 46260 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 42545 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 34835 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 27171 रुपए
चांदी 999 70225 रुपए किलो

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में  22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का ताजा भाव 

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
मुंबई 45,750 रुपए 46,750 रुपए
दिल्ली 45,550 रुपए 49,690 रुपए
कोलकाता 45,950 रुपए 48,650 रुपए
चेन्नई 43,720 रुपए 47,710 रुपए
बड़ौदा 45,900 रुपए  47,900 रुपए
अहमदाबाद 45,900 रुपए 47,900 रुपए
सूरत 45,900 रुपए 47,900 रुपए
जयपुर 45,550 रुपए  49,690 रुपए
लखनऊ 45,550 रुपए 49,690 रुपए
पटना 45,750 रुपए 46,750 रुपए
पुणे 45,750 रुपए 46,750 रुपए
नागपुर 45,750 रुपए 46,750 रुपए
नासिक 45,750 रुपए 46,750 रुपए
चंडीगढ़ 45,550 रुपए 49,690 रुपए
भूवनेश्वर 43,400 रुपए 47,350 रुपए
बेंगलुरु 43,400 रुपए 47,350 रुपए
हैदराबाद 43,400 रुपए 47,350 रुपए
केरल 43,400 रुपए  47,350 रुपए

 सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 0.32% की गिरावट के साथ 46,371 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 151 रुपए यानी 0.32% की गिरावट के साथ 46,371 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,350 लॉट के लिए कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.50% की हानि दर्शाता 1,789 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 180 रुपए की तेजी के साथ 69,723 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 180 रुपए यानी 0.26% की तेजी के साथ 69,723 रुपए प्रति किलो हो गई जिसमें 7,407 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.13% की तेजी के साथ 27.97 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर