Gold price today 25 June 2020 : सोने और चांदी की कीमत में एक बार फिर गिरावट दर्ज हुई है। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज गुरुवार को 438 रुपए लुढक कर 48137 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को यह 362 रुपए उछल कर रिकॉर्ड ऊंचाई 48482 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि चांदी में 920 रुपए गिरकर 47585 रुपए प्रति किलो हो गया है। उधर गुरुवार को सोना का वायदा भाव 48 रुपए लुढ़कर 48,120 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि चांदी के भाव में 225 रुपए तक की गिरावट हुई है। दाम गिरने के बाद चांदी का भाव 47,561 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 293 रुपए घटकर 49,072 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। कीमती धातु पिछले कारोबार में यानी बुधवार को 49,365 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। गुरुवार को चांदी 598 रुपए गिरकर 48,705 प्रति किलोग्राम हो गई। जबकि यह बुधवार को 49,303 रुपए प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,767 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 17.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि बढ़ते वायरस के मामलों और आर्थिक सुधार पर चिंताओं ने सोने की कीमतों को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (25 जून) को सोने की कीमत में 438 रुपए की गिरावट हुई। गुरुवार को बाजार बंद होने तक सोने की कीमत 48137 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी के भाव 920 रुपए की गिरावट हुई। अब चांदी की कीमत बाजार बंद होने तक 47585 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। गुरुवार (24 जून) को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 48140 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44090 रुपए है।
हाजिर बाजार में मांग कमजोर होने के चलते सोना वायदा भाव गुरुवार को 48 रुपए तक गिर गया। सटोरियों ने भी इसके चलते अपने सौदों में कमी की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलिवरी सौदों में सोना वायदा भाव 14 रुपए यानी 0.03% टूटकर 48,120 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 14,339 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी के लिए 5,810 लॉट के कारोबार में यह भाव 48 रुपये यानी 0.1% घटकर 48,256 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.20% बढ़कर 1,778.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
कमजोर मांग और सटोरियों के अपने सौदे घटाने के चलते चांदी का वायदा भाव गुरुवार को 225 रुपए तक गिर गया। एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी सौदों में चांदी वायदा भाव 225 रुपए यानी 0.47% टूटकर 47,561 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 3,916 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर डिलिवरी के लिए 4,264 लॉट के कारोबार में यह भाव 184 रुपए यानी 0.38% घटकर 48,550 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.20% गिरकर 17.77 डॉलर प्रति औंस पर रही।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।