Gold price today: सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए 14 जुलाई को क्या है 24 कैरेट, 22 कैरेट का भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 14 जुलाई 2020 : रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है। जानिए सोने के 24 और 22 कैरेट का भाव तथा साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold price today down Rs 93 silver also fall Rs 698 know 24 carat, 22 carat rates on 14 July 2020
सोना और चांदी के भाव में गिरावट  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • रिकॉर्ड ऊंचाई पर चढ़ने के बाद सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है
  • 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमतें भी लुढ़क गई हैं
  • सोना और चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट हुई है

Gold/silver price today, 14 July 2020 : रिकॉर्ड ऊंचाई तक चढ़ने के बाद सोना और चांदी के भाव में मंगलवार (14 जुलाई) को गिरावट हुई है। सोना का वायदा भाव 93 रुपए गिरकर 49,055 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी की कीमत 698 रुपए की गिरावट के साथ 52,350 रुपए प्रति किग्रा रह गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना और चांदी की कीमतों में कमी आई हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक भी सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट हुई है। 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी लुढ़क गई हैं (नीचे देख सकते हैं)।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में मंगलवार को सोने की कीमत 114 रुपए घटकर 49,996 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 50,110 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं मंगलवार को चांदी 140 रुपए गिरकर 53,427 प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को यह 53,567 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,798 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी मामूली बढ़त के साथ प्रति औंस 19.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (14 जुलाई) को सोने में 207 रुपए की गिरावट हुई है। इस गिरावट के बाद सोने का भाव 49117 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि चांदी की कीमत 425 रुपए गिरकर 51355 प्रति किलो हो गई है। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49120 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44990 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट और 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
नई दिल्ली 47,750 रुपए 48,950 रुपए
मुंबई  47,920 रुपए 48,920 रुपए
कोलकाता  48,270 रुपए 49,840 रुपए
चेन्नई 46,910 रुपए 51,170 रुपए
लखनऊ 47,750 रुपए 48,950 रुपए
पटना 47,920 रुपए 48,920 रुपए
बड़ौदा 47,700 रुपए 49,180 रुपए
अहमदाबाद 47,700 रुपए 49,180 रुपए
सूरत 47,700 रुपए 49,180 रुपए
जयपुर 47,750 रुपए 48,950 रुपए
पुणे 47,920 रुपए 48,920 रुपए
नासिक 47,920 रुपए 48,920 रुपए
नागपुर 47,920 रुपए 48,920 रुपए
चंडीगढ़ 47,260 रुपए 49,300 रुपए
भूवनेश्वर 46,910 रुपए 51,170 रुपए
चांदी  52120 रु किलो  

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.19% की गिरावट के साथ 49,055 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 93 रुपए यानी 0.19% की गिरावट के साथ 49,055 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 9,356 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 66 रुपए यानी 0.13% की गिरावट के साथ 49,205 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,351 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.58% कमजोर होकर 1,803.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 698 रुपए की गिरावट के साथ 52,350 रुपए प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 698 रुपए अथवा 1.32% की गिरावट के साथ 52,350 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 15,113 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 1.94%  की गिरावट के साथ 19.41 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर