Gold price today: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी लुढ़की, जानें 8 जुलाई को क्या है 24 कैरेट, 22 कैरेट का भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 08 जुलाई 2020 : सोने उछला और चांदी की कीमत में गिरावट हुई। जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना का भाव तथा साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold price today down silver also fell know 24 carat, 22 carat rates on 08 July 2020
सोना और चांदी के भाव में गिरावट (तस्वीर-Pixabay) 
मुख्य बातें
  • सोना और चांदी के भाव में फिर बदलाव हुए
  • वायदा बाजार में दोनों के भाव में तेजी रही
  • इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक दोनों के भाव में बढ़ोतरी हो रही है

Gold-silver price today, 08 July 2020 : सोने की कीमत में आज (08 जुलाई) फिर बढ़ोतरी हुई जबकि चांदी के भाव में गिरावट हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, बुधवार को सोना 723 रुपए बढ़कर 49,898 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को सोना 49,175 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि चांदी की कीमत 104 रुपए घटकर 50,416 रुपए प्रति किलोग्रम हो गई। मंगलवार को इसकी कीमत 50,520 रुपए प्रति किलो थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,800 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.36 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों में बढ़ोतरी और रुपए में गिरावट की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 723 रुपए की गिरावट आई। वायदा कारोबार में बुधवार को सोना की कीमत 88 रुपए की तेजी के साथ 48,888 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि चांदी की कीमत 129 रुपए की तेजी के साथ 50,331 रुपए प्रति किग्रा हो गई।

24 कैरेट, 22 कैरेट Gold का ताजा भाव प्रति 10 ग्राम

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट  (ibjarates.com) के मुताबिक आज (07 जुलाई) को सोने की कीमत में 678 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद सोने का भाव 49122 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि चांदी की कीमत में 1270 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद चांदी की कीमत 50140 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। बुधवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49120 रुपए है। जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 45000 रुपए है। नीचे देखिए सोना और चांदी का ताजा भाव-

सोना/चांदी शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999 49122 रुपए
सोना 995 48925 रुपए
सोना 916 44996 रुपए
सोना 750 36842 रुपए
सोना 585 28736 रुपए
चांदी 999 50140 रुपए किलो

गुड रिटर्न्स के मुताबिक जानिए अपने शहरों के सोने का ताजा भाव प्रति 10 ग्राम

शहर के नाम 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
दिल्ली 47,500 रुपए  48,700 रुपए
मुंबई 46,600 रुपए 47,600 रुपए
कोलकाता 47,870 रुपए 49,170 रुपए
चेन्नई 46,780 रुपए 50,990 रुपए
लखनऊ 47,500 रुपए 48,700 रुपए
पटना 46,600 रुपए 47,600 रुपए
जयपुर 47,500 रुपए 48,700 रुपए
बड़ौदा 47,560 रुपए 49,020 रुपए
अहमदाबाद 47,560 रुपए 49,020 रुपए
सूरत 47,560 रुपए 49,020 रुपए
नागपुर 46,600 रुपए 47,600 रुपए
पुणे 46,600 रुपए 47,600 रुपए
नासिक 46,600 रुपए 47,600 रुपए
चंडीगढ़ 46,900 रुपए 48,880 रुपए
चांदी का भाव 50,020 रुपए प्रति किलो  

सोना वाायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना की कीमत 88 रुपए की तेजी के साथ 48,888 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 88 रुपए अथवा 0.18% की तेजी के साथ 48,888 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 11,200 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,810.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग और वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 129 रुपए की तेजी के साथ 50,331 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 129 रुपए या 0.26% की तेजी के साथ 50,331 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 12,338 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण घरेलू बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.03% की तेजी के साथ 18.70 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर