Gold Price Today 24 November : सोना-चांदी में लगातार दूसरे दिन हुई बढ़ोतरी, जानिए ताजा रेट

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 26 नवंबर 2020 : सोना और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी हुई। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी। 

Gold price today rises Rs 17 Silver up Rs 28 know 24, 22 carat rates on 26 November 2020
सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी (तस्वीर-pixabay) 

Gold/Silver price today, 26 November 2020 : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 17 रुपए बढ़कर 48,257 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन बुधवार को यह 48,240 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 28 रुपए बढ़कर 59,513 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,485 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 37 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 48972 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 69 रुपए बढ़कर 60260 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 48970 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44860 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 48972 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 48776 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 44858 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 36729 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 28649 रुपए
चांदी 999  60260 रुपए

एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 17 रुपए की मामूली बढ़ोतरी हुई। पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों में छुट्टी के सप्ताह में कुछ कमी देखने को मिली है क्योंकि अमेरिकी बाजार आज धन्यवाद के साथ बंद हैं क्योंकि निवेशकों ने वैक्सीन की प्रगति और प्रोत्साहन की उम्मीदों पर ध्यान दिया।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर