Gold Price Today 13 Nov: दिवाली पर सोना उछला, चांदी भी चमकी, जानिए 14, 18, 22, 23, 24 कैरेट का ताजा भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 13 नवंबर 2020 : धनतेरस और दिवाली  सोना और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Gold price today rises Rs 241, Silver gains Rs 161 know 22, 24 carat rates on 13 November 2020 Diwali festival buying
सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी 

Gold/Silver price today, 13 November 2020 : धनतेरस और दिवाली के शुभ अवसर पर सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार,  शुक्रवार को सोने की कीमत 241 रुपए बढ़कर 50,425 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को यह 50,184 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 161 बढ़कर 62,542 रुपए किलो हो गई। यह पिछले कारोबारी दिन 62,381 रुपए किलो हो गई थी। धनतेरस सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान खरीदने के लिए शुभ दिन है। वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी की कीमतों वृद्धि हुई। उधर अंतराष्ट्रीय बाजार में, सोना बढ़त के साथ 1,880 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.32 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 147 रुपए की बढ़त हुई। इसके बाद सोने का भाव 50849 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 97 रुपए गिरकर 62700 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 50850 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46580 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 50849 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 50645 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 46578 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 38137 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 29747 रुपए
चांदी 999 62700 रु. किलो

सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 36 रुपए मजबूत होकर 50,636 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 36 रुपए यानी 0.07% की तेजी के साथ 50,636 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 9,148 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार एक्स्पर्ट ने कहा कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली से सोना वाायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.17% की तेजी के साथ 1,876.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

सोना के बढ़ते भाव पर एक्सपर्ट के विचार

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि कोविड-19 के वैश्विक मामलों में उछाल के कारण आर्थिक प्रभाव बढ़ने की आशंका के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखी गई, जो संभावित वैक्सीन में विकास से आशावाद का मुकाबला करती है। उन्होंने कहा कि बाजार में बहुत अधिक पैनिक है क्योंकि अमेरिका के कई राज्यों में कोरोनो वायरस के मामले दोगुने हो गए हैं, सेफ-हेवेन मेटल के लिए दांव बढ़ा रहे हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर